आर्थिक तंगी से गुजर रहे है टीवी एक्टर अयूब खान, कहा- भगवान न करें देश में लॉकडाउन लगे

By दीप्ती कुमारी | Published: April 23, 2021 10:48 AM2021-04-23T10:48:35+5:302021-04-23T10:48:35+5:30

टीवी एक्टर अयूब खान कोरोना वायरस के इस संकट के दौर में आर्थिक तंगी से गुजर रहे है। उन्होंने कहा कि अगर लॉकडाउन लगा तो उनके लिए हालात बेहद खराब हो जाएंगे।

ayub khan on financial stress due to shoots being halted in maharastra we are spending money very carefully | आर्थिक तंगी से गुजर रहे है टीवी एक्टर अयूब खान, कहा- भगवान न करें देश में लॉकडाउन लगे

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsटीवी एक्टर अयूब खान ने कहा है कि वे आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, 'रंजू की बेटियों' शो में आते हैं नजरअयूब खान के अनुसार लॉकडाउन और कोरोना के कारण पिछले डेढ़ साल से नियमित तौर पर काम नहीं मिल पा रहा हैअयूब ने कहा- मैं लॉकडाउन की जरूरत समझता हूं लेकिन ऐसा हुआ तो मुझे मदद के लिए अब हाथ फैलाना होगा

मुंबई: टीवी एक्टर अयूब खान ने बताया है वे इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं। फिलहाल अयूब खान 'रंजू की बेटियों में' गुड्डू मिश्रा का किरदार निभा रहे हैं लेकिन लॉकडाउन और कोविड के कारण शो की शूटिंग एक वर्ष से नियमित तौर पर नहीं हो पा रही है। इस कारण अब उनके आर्थिक हालात बिगड़ते जा रहे हैं। अयूब ने बहुत से लोकप्रिय शो जैसे उतरन, एक थी हसीना और शक्ति में काम किया और उन्होंने 20 से ज्यादा फिल्मों में सहायक कलाकार के रूप में अभिनय किया है। 

भगवान न करें लॉकडाउन लगे- अयूब

अयूब ने कहा, 'मैं जानता हूं कि हम सब एक कठिन दौर से गुजर रहे हैं लेकिन फिर भी भगवान न करें कि लॉकडाउन लगे। भगवान ने ऐसा किया तो मुझे एक साल और बिना काम के बैठना होगा , जो निश्चित रूप से मेरे लिए एक बड़ी समस्या होगी।'  अयूब मे टाइम्स नाउ को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि हम बहुत सावधानी से खर्च कर रहे है क्योंकि अगर एक साल और लॉकडाउन लगा तो यह स्थिति  हमारे लिए  बहुत विनाशकारी होगी।  

अयूब खान के लिए कोरोना के बीच संकट की घड़ी

अयूब खान ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक अन्य  इंटरव्यू में कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बाद महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 15 दिन का लॉकडाउन लगा दिया। इसके बाद शूटिंग भी बंद हो गई। यह सब हमारे काम को बहुत प्रभावित कर रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने पिछले डेढ़ साल से नियमित रूप से काम नहीं किया है इसलिए कोई पैसा भी नहीं कमाया है। 

अयूब ने कहा कि मैं कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन की जरूरत समझता हूं। उन्होंने कहा, 'हम कुछ नहीं कर सकते है , अब जो भी कुछ करना है ईश्वर को करना है और अगर भगवान न करें हालात और खराब हो क्योंकि अगर चीजें खराब होती है तो मुझे किसी के सामने मदद के लिए हाथ फैलाना होगा । इसके अलावा आप और क्या कर सकते है।'

Web Title: ayub khan on financial stress due to shoots being halted in maharastra we are spending money very carefully

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे