एक्ट्रेस आशा नेगी ने वैक्सीन लगवाने की तस्वीर शेयर करने वाले सेलेब्स पर ली चुटकी, कही ये बात

By दीप्ती कुमारी | Updated: May 12, 2021 11:24 IST2021-05-12T11:24:07+5:302021-05-12T11:24:07+5:30

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए फिलहाल वैक्सीनेशन सबसे कारगर उपाय है। ऐसे में कई सेलेब्स लोगों को जागरूक करने के लिए वैक्सीन लगवाता हुआ वीडियो भी शेयर कर रहे हैं। इसपर एक्ट्रेस आशा नेगी ने चुटकी ली है।

asha negi slams celebs for posting annoying videos of vaccination instagram | एक्ट्रेस आशा नेगी ने वैक्सीन लगवाने की तस्वीर शेयर करने वाले सेलेब्स पर ली चुटकी, कही ये बात

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsएक्ट्रेस आशा नेगी ने वैक्सीन लगवाते हुए फोटोज शेयर करने वाले सेलेब्स को लेकर सोशल मीडिया पर किया दिलचस्प पोस्टआशा नेगी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कई बार ऐसी तस्वीरें ओवरएक्टिंग की तरह लगती हैंआशा नेगी ने साथ ही पूछा- सेलेब्स वीडियोग्राफर खुद ले जा रहे हो या हॉस्पिटल वाले दे रहे हैं

मुंबई: देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच वैक्सीन इससे बचाव करने के एक बड़े सहारे के तौर पर देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की जा रही है। कई लोग वैक्सीन लगाने के बाद अपनी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इसमें कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी  शामिल हैं। हालांकि, इस तरह तस्वीरें और वीडियो शेयर करने को लेकर अभिनेत्री आशा नेगी ने चुटकी ली है।

आशा नेगी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर ली चुटकी

आशा नेगी ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की और लिखा,  'उन सभी एक्टर्स के लिए जो अपनी वैक्सीनेशन वाली वीडियो अपलोड कर रहे हैं । यार अवेयरनेस के लिए ठीक है लेकिन प्लीज इतनी ओवर एक्टिंग मत किया करो , बहुत एनोइंग हो जाता है ।'

आशा नेगी ने अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ' प्लीज यार और हां लोग पूछ रहे हैं कि वीडियोग्राफर खुद ले जा रहे हो या हॉस्पिटल वाले दे रहे हैं ।' आशा नेगी के इस पोस्ट पर कई टीवी सेलेब्स ने उनका समर्थन किया । सिंगर मियांग चेंग ने उनकी पोस्ट पर कमेंट किया , 'तू हमेशा सच बोल देती है  जानेमन ।'

बता दें कि  मंगलवार को  एक्ट्रेस आरती सिंह ने वैक्सीन का पहला डोज लगवाया । उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह अलग-अलग एक्सप्रेशन देती नजर आ रही है ।

आरती  ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'इंजेक्शन से डर लगता है.. लेकिन इसे लीजिए... हमें लड़ने की जरूरत है । पहला डोज लग गया।' आरती के इस पोस्ट पर कई  यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया।

एक यूजर ने कमेंट  किया , 'टैटू बनवाते वक्त तो पेन नहीं हुआ होगा आपको .. ओवरएक्टिंग की दुकान।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- 'आरती इंजेक्शन लग रहा था,  कुत्ता थोड़े ही काट रहा था।' इसके अलावा हाल ही में  एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी वैक्सीन की पहली डोज ली थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था इस पर भी यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो आशा हाल ही नेटफिलक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'लूडो' में नजर आई थी । इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका में नजर आए थे ।  

Web Title: asha negi slams celebs for posting annoying videos of vaccination instagram

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे