अस्पताल में भर्ती अनुपम श्याम की मदद के लिए आगे सीएम योगी, अधिकारियों को दिए मदद के निर्देश

By मनाली रस्तोगी | Published: August 1, 2020 03:44 PM2020-08-01T15:44:14+5:302020-08-01T15:44:14+5:30

टेलीविजन धारावाहिक 'मन की आवाज: प्रतिज्ञा' से मशहूर हुए अभिनेता अनुपम श्याम ओझा की मदद के लिए अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे आए हैं। 

Anupam Shyam sought help from the industry for treatment, UP CM Yogi Adityanath extended his hand | अस्पताल में भर्ती अनुपम श्याम की मदद के लिए आगे सीएम योगी, अधिकारियों को दिए मदद के निर्देश

अस्पताल में भर्ती अनुपम श्याम की मदद के लिए आगे सीएम योगी, अधिकारियों को दिए मदद के निर्देश

Highlightsमन की आवाज: प्रतिज्ञा' में रुढ़िवादी किरदार ने अनुपम श्याम को घर-घर मशहूर बना दिया थासीएम योगी ने अधिकारियों को अनुपम श्याम की मदद करने के निर्देश दे दिए हैं

टेलीविजन धारावाहिक 'मन की आवाज: प्रतिज्ञा' से मशहूर हुए अभिनेता अनुपम श्याम ओझा इस समय अस्पताल में भर्ती हैं और पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं। ऐसे में जहां उनके परिवार ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से मदद मांगी थी। ऐसे में अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अनुपम श्याम की मदद के लिए सामने आए हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएम योगी ने अधिकारियों को अनुपम श्याम की मदद करने के निर्देश दे दिए हैं। बता दें, हाल ही में अभिनेता के भाई अनुराग ने बताया था कि उत्तरी मुंबई के मलाड इलाके में एपेक्स किडनी केयर में अनुपम का डायलिसिस चल रहा था। अनुपम (62 साल) को सोमवार (27 जुलाई) को डायलिसिस में समस्या आने के बाद गोरेगांव के लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

वहीं, आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार को अभिनेता का इलाज कराने के लिए तीन लाख रुपए की जरूरत थी, जिसके बाद आमिर खान और सोनू सूद से मदद मांगी गई थी। ऐसे में अभिनेता मनोज बाजपेयी भी उनकी मदद के लिए आगे आए थे। उन्होंने एक लाख रुपये की मदद की है। लगभग तीन दशक के लंबे करियर में, अनुपम ने ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’, ‘बैंडिट क्वीन’, ‘दिल से, लगान’, हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ जैसी फ़िल्मों में अभिनय किया। हालांकि, साल 2009 में स्टार प्लस पर प्रसारित 'मन की आवाज: प्रतिज्ञा' में रुढ़िवादी किरदार ठाकुर सज्जन सिंह ने उन्हें घर-घर मशहूर बना दिया। 

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Anupam Shyam sought help from the industry for treatment, UP CM Yogi Adityanath extended his hand

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे