मुझे लिपस्टिक भी नहीं लगाने देती थी मेरी मां, बहुत सख्त थीं; बोलीं अनुपमा अभिनेत्री रूपाली गांगुली- लगा ऐक्टर बन जाओ जिंदगी...
By अनिल शर्मा | Published: April 6, 2022 04:53 PM2022-04-06T16:53:06+5:302022-04-06T17:00:27+5:30
रूपाली गांगुली ने 5 अप्रैल को अपना 45वां जन्मदिन मनाया। रूपाली मशहूर टीवी सीरियल अनुपमा में नजर आती हैं जो टीआरपी के मामले में शीर्ष पर बना रहता है।
मुंबईः टीवी के सबसे लोकप्रिय शो अनुपमा की अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने बताया कि उनकी मां बहुत सख्त थीं और लिपिस्टिक तक लगाने नहीं देती थीं। रूपाली 5 अप्रैल को अपने 45 साल की हो गईं। 5 अप्रैल 1977 को कोलकाता में जन्मी रूपाली गांगुली थिएटर आर्टिस्ट रह चुकी हैं। वह बंगाली हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता अनिल गांगुली निर्देशक थे।
रूपाली ने बताया कि जब पिता मुंबई आए तो कई रातें फुटपाथ पर सोए। गानों के लिए कोरस किया। पिंकविला से बातचीत में अभिनेत्री ने बताया कि पिता को उस वक्त महीने के 20 से 50 रुपए मिलते थे जिसमें घर चलाना काफी मुश्किल होता था। अनिल गांगुली गुरु दत्त, सत्येंद्र बोस की फिल्मों को असिस्ट किया और तब जाकर उन्हें कोरा कागज फिल्म मिली जिसका निर्देशन किया।
टीवी सीरियल अनुपमा के जरिए रूपाली आज घर-घर में पहचानी जाने लगी हैं। हर कोई आज उनके अभिनय की तारीफ करता नहीं थकता। रूपाली ने बताया कि "हर किसी के जीवन में एक पल ऐसा आता है जब पैसा बरसता है और फिर हर कोई ऐसा होता है जैसे 'अरे वह कितनी अद्भुत है'।"
रूपाली आगे राजकुमार राव का उदाहरण देती हैं। कहत हैं, वह इतने शानदार अभिनेता हैं जब आप उन्हें भी फिल्मों में देखते हैं, और फिर जब आप तलाश जैसी फिल्म देखते हैं तो आप कहते हैं कि 'अरे वह भी था। उन्होंने वहां बहुत अच्छा काम किया था'। मैंने तब खुद गौर किया था, क्योंकि अभिनेता एक-दूसरे को नोटिस करते हैं। लेकिन आम जनता के लिए ऐसा नहीं होता है।
रूपाली ने इसी दौरान बताया कि मेरी मां बहुत सख्त थीं, मुझे लिपस्टिक नहीं लगाने देती थीं। अभिनेत्री ने कहा कि लिपस्टिक लगाना मेरे लिए बड़ी बात थी। बकौल रूपाली, "मुझे लगता था कि ऐक्टर बन जाओ...जिंदगी सही हो जाएगी, कुछ करना नहीं पड़ता है। अभिनेता का काम डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और क्रू के अन्य लोगों से आसान होता है।"