टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी अपनी प्रेग्रेंसी को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अब उनकी बेबी बंप के साथ की फोटो सोशल मीडिया पर छा गई हैं।
अनीता ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप के साथ अपनी फोटो शेयर की हैं। फैंस फोटो देखर हैरान हो रहे हैं तो आपको बता दें कि ये रियल नहीं बल्कि फेक बेबी बंप है। अनीता ने बेबी बंप के साथ फोटो शेयर कर करते हुए लिखा है कि अगर मैं फेक बेबी बंप के साथ ये कर सकती हूं तो रियल बेबी बंप के साथ तो पता नहीं क्या करूंगी। इस फोटो में वह अपना पेट दिखा रही हूं जिसमें लग रहा है कि वह करीब 6 महीने की तो प्रेग्रेंट हैं हीं।
अनीता ने पति रोहित रेड्डी के बर्थडे पर एक वीडियो शेयर किया और इस वीडियो के साथ उन्होंने जो कैप्शन में लिखा वो उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों को गरम किया था। अनीता ने लिखा, मेरी जिंदगी का प्यार, जो कि दिनों दिन और हैंडसम होते जा रहा है। तुम्हारे लिए खुशियों से भरी जिंदगी की दुआ करती हूं, साथ ही 6 पैक एब्स और हां जल्द ही 2 क्यूट-क्यूट बच्चों की भी...लव यू।
बता दें कि इससे पहले भी दोनों के सेरोगेसी के जरिए मम्मी-पापा बनने की खबर आई थी। जिस पर अनीता ने कहा था, 'हम बेबी प्लान करेंगे लेकिन नेचुरल और नॉर्मल तरीके से। अगर सब कुछ ठीक रहा तो हम अगले साल बच्चे को लेकर प्लान करेंगे'।