अभिनेता मुकेश जे भारती और निर्माता मंजू भारती ने मिडडे शोबिज आइकन अवार्ड 2020 जीता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 2, 2021 13:28 IST2021-01-02T13:27:31+5:302021-01-02T13:28:22+5:30

अभिनेता मुकेश जे भारती ने कहा कि वो ये अवॉर्ड पाकर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यधारा के बॉलीवुड अभिनेता बनने के उनके सपने को इस अवॉर्ड से बल मिला है।

Actor Mukesh J Bharti and producer Manju Bharti won Midday Showbiz Icon Award 2020 | अभिनेता मुकेश जे भारती और निर्माता मंजू भारती ने मिडडे शोबिज आइकन अवार्ड 2020 जीता

अभिनेता मुकेश जे भारती और निर्माता मंजू भारती ने मिडडे शोबिज आइकन अवार्ड 2020 जीता

मुंबई के ग्रैंड हयात में आयोजित  Midday Showbiz Icon Award 2020 अभिनेता मुकेश जे भारती और निर्माता मंजू भारती को मिला। उन्हें ये अवॉर्ड नवाजुद्दीन सिद्दीकी, विवेक ओबेरॉय और अमृता फड़नवीस जैसी जानी-मानी के हाथ से मिला। अभिनेता मुकेश जे भारती ने कहा कि वो ये अवॉर्ड पाकर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यधारा के बॉलीवुड अभिनेता बनने के उनके सपने को इस अवॉर्ड से बल मिला है। फिल्म 'काश तुम हो' से डेब्यू करते हुए, मुकेश जे भारती अब कई फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभा चुके हैं। फिलहाल वो मंजू भारती के साथ आ रही विवेक फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर वाली फिल्म 'प्यार में थोडा ट्विस्ट’और 'इश्क नचौंदा’ का इंतजार कर रहे हैं।

मुकेश बताते हैं कि "हमने प्यार किया थोड़े ट्विस्ट 'की शूटिंग पूरी कर ली है और यह 2021 की शुरुआत में रिलीज़ होने के लिए तैयार है।' इश्क नचौंदा 'एक और प्रोजेक्ट है जिसे लेकर मैं उत्साहित हूं क्योंकि हमारे पास संगीत निर्देशक के रूप में हमारे साथ दिग्गज बप्पी दा हैं। साथ ही वह समीर अंजान द्वारा लिखित प्रसिद्ध गीत "झुमका गिरा फिर ..." का एक नया संस्करण तैयार कर रहे हैं, जो लोगों के दिलों को जीत लेगा"।

मंजू भारती ने 2012 में रिलीज़ हुई 'कहानी तुम हो' से बतौर निर्माता डेब्यू किया। इसमें उन्होंने दूसरी लीड भूमिका में अभिनय भी किया। मंजू भारती बताती हैं कि अब उन्होंने अपना पूरा ध्यान फिल्मों और मीडिया के काम में लगा दिया है। उनकी 2018 में फिल्म मौसम 'इक़रार के दो पल प्यार के ’ आई थी। अब उन्हें 'प्यार में थोड़ा ट्विस्ट’ का इंतजार है। बताती हैं कि कोविड -19 महामारी के बाद के कारण अब फिल्म रुकी हुई है। मंजू भारती कहती हैं कि वो अपना ध्यान आने वाले दिनों में बॉलीवुड फिल्म निर्माता के रूप में खुद को स्‍थापित करना चाहती हैं।

Web Title: Actor Mukesh J Bharti and producer Manju Bharti won Midday Showbiz Icon Award 2020

टीवी तड़का से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे