हैदराबाद में फ्लाईओवर का स्लैब गिरने से हादसा; 8 लोग घायल, दो लोगों के सिर पर गंभीर चोटे

By अंजली चौहान | Updated: June 21, 2023 13:59 IST2023-06-21T13:58:09+5:302023-06-21T13:59:59+5:30

हैदराबाद के एलबी नगर इलाके में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरने से आठ लोग घायल हो गए।

Hyderabad Accident due to falling slab of flyover in LB Nagar 8 people injured two people with serious head injuries | हैदराबाद में फ्लाईओवर का स्लैब गिरने से हादसा; 8 लोग घायल, दो लोगों के सिर पर गंभीर चोटे

फोटो क्रेडिट- एएनआई

Highlightsहैदराबाद में फ्लाईओवर का हिस्सा ढहा हादसे में आठ लोग घायल हादसे में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी

हैदराबाद:तेलंगाना के हैदराबाद के एलबी नगर इलाके में एक फ्लाईओवर स्लैब गिरने से बड़ा हादसा हो गया। बुधवार को हुई इस घटना में करीब आठ लोग जख्मी हो गए। घायलों में से एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है।

गौरतलब है कि हादसा सागर रिंग रोड पर हुआ जहां ट्रैफिक चौराहे पर फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। हादसे में घायल लोगों को फौरन सिकंदराबाद के केआईएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है। 

दो लोगों के सिर पर आई गंभीर चोट

जानकारी के अनुसार, इस घटना में दो लोगों के सिर पर गंभीर चोट आई है जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं, हादसे में एक इंजीनियर और सात कर्मचारी घायल हुए हैं। ये सभी फ्लाईओवर का काम कर रहे थे तभी यह हादसा हुआ।

सभी का इलाज अस्पताल में पुलिस की देख-रेख में कराया जा रहा है। घायल बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। उनमें से चार की पहचान रोहित कुमार, पुनीत कुमार, शंकर लाल और जितेंद्र के रूप में हुई है। 

स्लैब बिछाते वक्त हुआ हादसा

एलबी नगर के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर श्रीधर रेड्डी ने हादसे के बारे में बताते हुए कहा कि जब मजदूर स्लैब बिछा रहे थे तो एक छोटा सा हिस्सा ढह गया जिससे हादसा हो गया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

एसीपी ने कहा कि फ्लाईओवर का काम जारी है इसलिए अभी ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई नहीं की जा सकती।

वहीं, राचकोंडा पुलिस आयुक्त डीएस चौहान और एलबी नगर डीसीपी साई श्री ने भी घटनास्थल का दौरा किया। पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस बीच स्थानीय नेताओं और विधायकों का आरोप है कि फ्लाईओवर बनाने में घटिया और खराब गुणवत्ता का सामान इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा लापरवाही के कारण ये हादसा हुआ है।  

Web Title: Hyderabad Accident due to falling slab of flyover in LB Nagar 8 people injured two people with serious head injuries

तेलंगाना से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे