Zoom ने की छंटनी की घोषणा, 15% कर्मचारियों की जाएगी नौकरी, सीईओ बोले- अगले 30 मिनट में मिल जाएगा मेल

By विनीत कुमार | Published: February 8, 2023 09:31 AM2023-02-08T09:31:01+5:302023-02-08T09:38:16+5:30

कोरोना महामारी के दौरान जब पूरी दुनिया घर से काम करने को मजबूर थी, तब जूम का जमकर इस्तेमाल हुआ। अब हालांकि कंपनी ने छंटनी करने की घोषणा कर दी है।

Zoom CEO announces Job Cuts, says 1300 employees will get impacted | Zoom ने की छंटनी की घोषणा, 15% कर्मचारियों की जाएगी नौकरी, सीईओ बोले- अगले 30 मिनट में मिल जाएगा मेल

Zoom ने की छंटनी की घोषणा (फाइल फोटो)

HighlightsZoom ने लगभग 1,300 कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला किया है। जूम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एरिक युआन ने अपने आधिकारिक ब्लॉग में इसका ऐलान किया है।कोविड महामारी के दौरान दुनिया भर में खूब बढ़ी थी जूम की मांग, बड़ी संख्या में हुई थी नियुक्तियां।

नई दिल्ली: कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी फर्म जूम (Zoom)ने लगभग 1,300 कर्मचारियों की छंटनी करने का फैसला किया है। यह जूम के कुल कर्मचारियों की संख्या का करीब 15 प्रतिशत होगा। जूम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एरिक युआन ने मंगलवार को कंपनी के आधिकारिक ब्लॉग में ये बात कही।

इस छंटनी से प्रभावित होने वाले कर्मचारियों को 'मेहनती, प्रतिभाशाली सहयोगी' बताते हुए युआन ने कहा कि अगर वे अमेरिका में हैं तो उन्हें एक ईमेल मिलेगा। वहीं अमेरिका से बाहर के अन्य प्रभावित कर्मचारियों को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार सूचित किया जाएगा।

युआन ने कहा, 'यदि आप यूएस-आधारित कर्मचारी हैं जो इससे प्रभावित हुए हैं, तो आपको अगले 30 मिनट में अपने जूम और व्यक्तिगत इनबॉक्स में एक ईमेल प्राप्त होगा जिसमें लिखा होगा 'डिपार्टिंग ज़ूम: क्या आपके लिए जानना जरूरी है।' गैर-अमेरिकी कर्मचारियों को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार सूचित किया जाएगा। 

अमेरिका के कर्मचारियों को मिलेगी 16 हफ्ते की सैलरी

युआन ने बताया, 'अमेरिका में जूम से बाहर जा रहे कर्मचारियों को 16 सप्ताह के वेतन और स्वास्थ्य सेवा कवरेज की पेशकश की जाएगी। इसके अलावा कंपनी के प्रदर्शन के आधार पर अर्जित वित्तीय 2023 वार्षिक बोनस का भुगतान, आरएसयू (प्रतिबंधित स्टॉक इकाइयां) दी जाएंगी अमेरिका के बाहर के कर्मचारियों को भी यही ऑफर किया जाएगा और और स्थानीय कानूनों का भी ध्यान रखा जाएगा।'

बता दें कि इसी के साथ कोविड-19 के बाद दुनिया भर के बिजनेस में आई मंदी के बीच हाल में कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने वाली कंपनियों की लिस्ट में अब जूम भी शामिल हो गया है। 

वर्क फ्रॉम होम सिस्टम कम होने से पड़ा जूम पर असर!

कोविड-19 के दौरान कई लोग घर से काम करने के लिए मजबूर हुए। इस दौरान जूम की मांग खूब बढ़ी और ऐसे में इस कंपनी ने भी कई लोगों को जरूरतों को पूरा करने के लिए नियुक्त किया। अब हालांकि कोविड के मामले कम होने के साथ घर से काम करने की व्यनस्था भी कंपनियां कम करती जा रही हैं।

युआन ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'महामारी के दौरान हमारा ग्राफ हमेशा के लिए बदल गया था जब दुनिया को अपनी सबसे कठिन चुनौतियों में से एक का सामना करना पड़ा था। इसके बीच जिस तरह से हम लोगों को जोड़े रखने के लिए एक कंपनी के रूप में जुटे, मुझे उस पर गर्व है। उस दौरान हमें अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स की वृद्धि और उनकी उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए तेजी से कर्मचारियों की आवश्यकता थी। 24 महीनों के भीतर जूम इस डिमांड को पूरा करने की कोशिश में तीन गुणा बढ़ गया और हम लगातार नए प्रयोग करते रहे।'

उन्होंने आगे कहा, 'जैसा कि दुनिया महामारी के बाद बदल रही है और हम देख रहे हैं कि लोग तथा व्यवसाय जूम पर भरोसा करना जारी रखे हुए हैं। इसके बावजूद वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति और उसके हमारे ग्राहकों पर असर को देखते हुए हमें कठिन लेकिन जरूरी फैसले लेने पड़ रहे हैं, ताकि इस आर्थिक व्यवस्था के बीच अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं भी मुहैया करा सकें और जूम के दीर्धकालिक लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें।'

Web Title: Zoom CEO announces Job Cuts, says 1300 employees will get impacted

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे