ZAAP ने लॉन्च किया Hydra Xtreme वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर, कीमत 3299 रुपये

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 31, 2018 04:52 PM2018-12-31T16:52:09+5:302018-12-31T16:52:09+5:30

ZAAP Hydra Xtreme नेक्स्ट जेनरेशन ब्लूटूथ स्पीकर है और इसे भारतीय बाजार के लिए जैप अमेरिका द्वारा डिजाइन किया गया है। इस ब्लूटूथ स्पीकर का प्रीमियम रग्ड डिज़ाइन इसे  स्पोर्टी लुक देता है।

ZAAP Hydra Xtreme splash-proof Bluetooth speaker launched in India | ZAAP ने लॉन्च किया Hydra Xtreme वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर, कीमत 3299 रुपये

ZAAP Hydra Xtreme splash-proof Bluetooth speaker launched

HighlightsZAAP Hydra Xtreme नेक्स्ट जेनरेशन ब्लूटूथ स्पीकर हैजैप हाइड्रा एक्सट्रीम iOS, एंड्रॉयड तथा विंडोज डिवाइसेज के साथ कम्पेटेबल हैइसमें 2000mAh की बैटरी लगी है, जो आठ घंटे का प्लेटाइम देती है

लाइफस्टाइल आधारित इनोवेटिव टेक्नोलॉजी कंपनी जैप ने अपने म्यूजिकल लाइनअप में एक और शानदार प्रोडक्ट का इजाफा करते हुए वाटरप्रूफ ब्लूटूथ स्पीकर Hydra Xtreme लॉन्च किया है। इसकी कीमत 3299 रुपये है। हाइड्रा एक्सट्रीम नेक्स्ट जेनरेशन ब्लूटूथ स्पीकर है और इसे भारतीय बाजार के लिए जैप अमेरिका द्वारा डिजाइन किया गया है। इस ब्लूटूथ स्पीकर का प्रीमियम रग्ड डिज़ाइन इसे  स्पोर्टी लुक देता है।

हाइड्रा एक्सट्रीम स्पीकर पानी, शॉक (झटकों), धूल और बर्फ निरोधी है। इसमें एक कम्पास और काराबीनियर क्लीप भी लगा है, जिससे यह एडवेंचर जंकीज के लिए बेहद उपयोगी गैजेट बन जाता है। इस गैजेट को ट्रैकिंग या कैम्पिंग के लिए कभी भी और कहीं भी ले जाया जा सकता है। जैप हाइड्रा एक्सट्रीम iOS, एंड्रॉयड तथा विंडोज डिवाइसेज के साथ कम्पेटेबल है। इसमें 2000mAh की बैटरी लगी है, जो आठ घंटे का प्लेटाइम देती है। एक बार इसे फुल चार्ज करने के बाद बिना रुके आठ घंटों तक संगीत का आनंद लिया जा सकता है।

ZAAP Hydra Xtreme
ZAAP Hydra Xtreme

यही नहीं, ZAAP Hydra Xtreme अपने यूजर्स को फोन कॉल्स एक्सेप्ट करने या रिजेक्ट करने की सुविधा देता है। इसके जरिए ट्रैक्स को चेंज करना बेहद आसान है। इसमें एक बिल्ट-इन माइक्रोफोन लगा है, जो पावरफुल होने के साथ-साथ उपयोगी है।

ब्लूटूथ स्पीकर  ‘हाइड्रा एक्सट्रीम’ 12 वाट्स 250mm ड्राइवर्स के साथ आता है। इसमें पैसिव सब-बूफर भी लगा है, जो रिच बास के साथ-साथ बेहतरीन आवाज देता है। हाइड्रा एक्सट्रीम स्पीकर एडवांस्ड 3.0 ब्लूटूथ टेकनोलॉजी से लैस है और इस कारण यह आपके डिवाइसेज से आसानी से छह सेकेंड के भीतर कनेक्ट हो जाता है।

ZAAP Hydra Xtreme एक माइक्रो यूएसबी चार्जिंग केबल, 3.5MM ऑक्स-इन केबल, काराबीनीयर, कम्पास और 12 महीने की वारंटी कार्ड के साथ आता है। जैप के इस प्रोडक्ट को अमेज़न, स्नैपडील, जैपटेक डॉट कॉम और सभी प्रमुख रीटेल स्टोर्स में 3299 रुपये की आकर्षक सीजनल कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Web Title: ZAAP Hydra Xtreme splash-proof Bluetooth speaker launched in India

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे