साल 2018 खत्म होने में बस कुछ ही दिन बाकी है। साल 2018 भारतीय स्मार्टफोन बाजार के लिए काफी खास रहा। कई कंपनियों ने खास फीचर के साथ अपने स्मार्टफोन पेश किए हैं। इनमें बजट स्मार्टफोन से लेकर प्रीमियम स्मार्टफोन तक शामिल है। इस साल यूनिक इनोवेशन्स वाले स्मार्टफोन्स भी मार्केट में उतारे गए जो बजट स्मार्टफोन में आते हैं। किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने से पहले उसका बजट सबसे ज्यादा खास होता है।
हम अपनी इस खबर में आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं जो बजट कीमत में यूनिक डिजाइन, खास बनावट और लंबी बैटरी के साथ आते हैं। बता दें कि इन स्मार्टफोन्स की कीमत 9000 रुपये से कम है। तो चलिए जानते हैं यूनिक फीचर से लैस कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन्स के बारे में।
Realme 2कीमत- 7,500 रुपये
रियलमी 2 में 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) इन-सेल पैनल है। इस फोन की खासियत है कि यह डायमंड कट डिजाइन के साथ पेश किया गया है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। रैम और स्टोरेज पर आधारित दो वेरिएंट हैं- 3 जीबी रैम/32 जीबी और 4 जीबी/ 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। ड्यूल सिम रियलमी 2 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.1 पर चलेगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme 2 में पिछले हिस्से पर हॉरीजॉन्टल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। जुगलबंदी के लिए एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 4,230 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Nokia 8110 4G Banana Phoneकीमत- 5,999 रुपये
नोकिया 8110 की खास बात यह है कि यह "केले के डिजाइन" में लॉन्च किया गया है। इसलिए फोन को 'बनाना फोन' भी कहते हैं। इसमें 2.45 इंच का QVGA (240x320 पिक्सल) कर्व्ड स्क्रीन डिस्प्ले है। फोन में 1.1 गीगाहर्ट्ज ड्यूल-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 205 चिपसेट के साथ 512 एमबी रैम है।स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए फ्रंट पैनल पर कैमरा नहीं दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है, स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मौजूद नहीं है। फोन को पावर देने के लिए 1,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Tambo TA-40कीमत- 5,999 रुपये
फीचर पर गौर करें तो टैम्बो टीए-40 स्मार्टफोन में 5.45 इंच का आईपीएस फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिजाइन को काफी प्रीमियम लुक दिया गया है। 'सुपरफोन' को जल्दी और सिक्योर अनलॉक करने के लिए फोन में मल्टी काम के लिए फिंगरप्रिट सेंसर और फेस रिकॉग्निशन दिया गया है। वहीं फोन में 1 जीबी की रैम और 8 जीबी की स्टोरेज मौजूद है। फोन के स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Tambo TA-40 एंड्रॉयड ऑरियो (गो एडिशन) पर काम करता है। फोन में पावर देने के लिए 1.3GHz क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट और रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 2,400mAh की बैटरी दी गई है।
Xiaomi Redmi 6कीमत- 8,499 रुपये
रेडमी 6 में 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन में 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। रैम के दो विकल्प हैं- 3 जीबी या 4 जीबी। कैमरे की बात करें तो Xiaomi Redmi 6 में पिछले हिस्से पर दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। दोनों ही कैमरे 1.25 माइक्रॉन पिक्सल्स और एआई क्षमता के साथ आते हैं। इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी/ 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मौज़ूद है।
Honor 7sकीमत- 5,999 रुपये
कम कीमत में सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स में एक है ऑनर 7एस। ऑनर 7एस स्मार्टफोन में 5.45 इंच का एचडी+ टीएफटी फुलव्यू डिस्प्ले है। फोन में क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6739 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और जरूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। हैंडसेट को पावर देने के लिए 3020 एमएएच की बैटरी दी गई है। कैमरा की बात करें तो इसमें पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर है, इसका अर्पचर एफ/2.2 है। इसका अलावा हॉनर 7एस में आपको फेस अनलॉकफीचर भी मिलेगा।
Camon iAIR2++कीमत- 8,999 रुपये
कैमॉन iAIR2+ में 6.2 इंच की HD+ स्क्रीन है, जो 19:9 'फुल व्यू' नॉच डिस्प्ले के साथ है। 13+2 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 8 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा है। साथ ही 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमरी दी गई है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमरी को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3,750 एमएएच की बैटरी लगी है। एआई 'फेस अनलॉक' और फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है यह स्मार्टफोन।