भारत में आज लॉन्च होगा Xiaomi का नया स्मार्टफोन Redmi Note 6 Pro, यहां देखें Live इवेंट

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 22, 2018 11:33 AM2018-11-22T11:33:23+5:302018-11-22T11:33:23+5:30

Xiaomi's Redmi Note 6 Pro Launched Today in India:रेडमी नोट 6 प्रो के लॉन्च इवेंट को यूजर्स शाओमी के फेसबुक पेज और ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि रेडमी नोट 6 प्रो कंपनी के पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 5 Pro का अपग्रेड वेरिएंट है।

Xiaomi's Redmi Note 6 Pro is going to Launch in India Today, How to Watch Live Stream | भारत में आज लॉन्च होगा Xiaomi का नया स्मार्टफोन Redmi Note 6 Pro, यहां देखें Live इवेंट

Xiaomi's Redmi Note 6 Pro is going to Launch

Highlightsफोन में हो सकते हैं ड्यूल रियर व फ्रंट कैमरेरेडमी नोट 5 प्रो का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा Xiaomi Redmi Note 6 Proरेडमी नोट 6 प्रो में नॉच डिस्प्ले दी जा सकती है

चीनी कंपनी शाओमी आज यानी 22 नवंबर को भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी आज नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में  Xiaomi Redmi Note 6 Pro को से पर्दा उठाने वाली है। यह इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा। रेडमी नोट 6 प्रो के लॉन्च इवेंट को यूजर्स शाओमी के फेसबुक पेज और ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। बता दें कि रेडमी नोट 6 प्रो कंपनी के पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 5 Pro का अपग्रेड वेरिएंट है। नए रेडमी स्मार्टफोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर 23 नवंबर से की जाएगी।

ये हो सकती है Xiaomi Redmi Note 6 Pro की कीमत

इस स्मार्टफोन को सबसे पहले थाइलैंड में लॉन्च किया गया था। साथ ही फोन को इसी महीने इंडोनेशिया में भी पेश किया गया। इंडोनेशिया में फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2,899,000 IDR (करीब 14,300 रुपये) की कीमत में लॉन्च किया गया है। वहीं फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 3,299,000 IDR (करीब 16,250 रुपये)  रखी गई है।

Xiaomi Redmi Note 6 Pro

Xiaomi Redmi Note 6 Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

रेडमी नोट 6 प्रो में 6.26 इंच फुलएचडी+ 2280×1080 पिक्सल रेजॉलूशन है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मिलता है। फोन में स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर ही है। स्टोरेज की बात करें तो शाओमी ने फोन में 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। यह हाइब्रिड ड्यूल सिम डिवाइस ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड मीयूआई पर चलता है।

Xiaomi Redmi Note 6 Pro will Launch in India Tomorrow | भारत में कल लॉन्च होगा Xiaomi Redmi Note 6 Pro, ये हो सकती है कीमत

फोटोग्राफी के लिए फोन में अपर्चर एफ/1.9, ड्यूल पीडी फोकस और ड्यूल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर व 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर मिलता है। फोन में आगे की तरफ 20 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेटअप दिया गया है। कंपनी का दावा है कि दोनों कैमरे एआई फीचर्स से लैस हैं और इनमें एआई पोर्ट्रेट व सीन रिकग्निशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन का डाइमेंशन 157.9 x 76.38 x8.2 मिलीमीटर है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर व इन्फ्रारेड सेंसर भी है। शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो में 4000mAh बैटरी है और इसमें 4जी वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ व जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन है।

xiaomi-redmi-note-5-pro

रेडमी नोट 6 प्रो में डिस्प्ले नॉच डिजाइन दी गई है और इसमें ड्यूल फ्रंट कैमरा भी हैं। शाओमी के इस स्मार्टफोन को ऐल्युमिनियम यूनिबॉडी से बनाया गया है और इसमें रियर पर वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा है।

English summary :
Xiaomi's Redmi Note 6 Pro Launched Today in India: Chinese company Xiaomi is going to launch its new smartphone in India today . The company is going to launch Xiaomi Redmi Note 6 Pro at an event organized in New Delhi today. This event will start at 12 noon.


Web Title: Xiaomi's Redmi Note 6 Pro is going to Launch in India Today, How to Watch Live Stream

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे