Xiaomi के रेडमी के20 प्रो और के20 लॉन्च की तैयारी पूरी हो चुकी है। कंपनी ने इन दो फोन्स के लॉन्च के साथ एक फोन के लॉन्च की बात की पुष्टि की है। शाओमी ने जानकारी दी है कि Redmi K20 Pro और K20 के साथ के20 प्रो का एक स्पेशल वेरिएंट भी पेश किया जाएगा। इस फोन की कीमत जानकर आप भी चौंक जाएंगे।
Xiaomi के Redmi India ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है कि, Redmi K20 Pro का स्पेशल वेरिएंट 17 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने अपने ट्वीट में एक फोटो भी पोस्ट की है। शेयर किए पोस्ट मे फोन का गोल्ड फिनिश बैक नजर आ रहा है। फोन के बैक साइड में डायमंड-क्लैड ‘K’ लोगो भी लगा हुआ है।
इस पर शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने भी ट्वीट किया और लिखा,"कुछ बहुत ही अद्भुत आने वाला है, अपनी सांसे थांम के रखें।"
हालांकि इस बात की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है कि K20 और K20 Pro के साथ ये स्पेशल वेरिएंट यूज़र्स के लिए भी पेश किया जाएगा या सिर्फ शोकेस के लिए होगा। इन दोनों फोन को चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है और भारत में K20 सीरीज़ के दोनों फोन आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किए जाएंगे।
Redmi K20, K20 Pro के फीचर
रेडमी के20 सीरीज में 6.39 इंच का डिस्प्ले, इन फिंगरप्रिंट सेंसर, तीन रियर कैमरा सेटअप जिसमें 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का लेंस मिलेगा, 4000 एमएएच की बैटरी, और एक 20 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा मिलेगा।
स्मार्टफोन के प्रो वेरिएंट में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और नॉन प्रो वेरिएंट यानी रेडमी के20 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर मिलेगा। रेडमी के20 प्रो में 27 वॉट की चार्जिंग और रेडमी के20 में 18 वॉट की चार्जिंग मिलेगी।