48 मेगापिक्सल कैमरा वाले Xiaomi स्मार्टफोन से कल उठेगा पर्दा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 9, 2019 06:13 PM2019-01-09T18:13:54+5:302019-01-09T18:13:54+5:30

लंबे इतंजार के बाद Xiaomi के रेडमी फोन को बुधवार को लॉन्च किया जाएगा। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका पावरफुल कैमरा है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आने वाले फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा।

Xiaomi Redmi with 48MP Dual AI Camera Smartphone launch On January 10 | 48 मेगापिक्सल कैमरा वाले Xiaomi स्मार्टफोन से कल उठेगा पर्दा

Xiaomi Redmi with 48MP Dual AI Camera Smartphone

Highlightsरिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी रेडमी प्रो 2 में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर होगाRedmi Pro 2 मॉडल ही 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ आएगा

चीनी कंपनी शाओमी से अलग होने के बाद सब ब्रैंड Redmi के पहले स्मार्टफोन लॉन्च होने का इंतजार कल खत्म होने वाला है। लंबे इतंजार के बाद Xiaomi के रेडमी फोन को बुधवार को लॉन्च किया जाएगा। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका पावरफुल कैमरा है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आने वाले फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा। वहीं, शाओमी का अलग ब्रैंड Redmi बनने जा रहा है। खबरों की मानें तो अपकमिंग स्मार्टफोन को Redmi Pro 2 के नाम से पेश किया जाएगा। वहीं, दूसरे रिपोर्ट में इसे Redmi Note 7 कहा जा रहा है।

कंपनी के ग्लोबल प्रवक्ता डोनोवान संग ने स्मार्टफोन के बैक साइड का एक स्केच इमेज पोस्ट किया है, जिसमें वर्टिकली अलाइंड ड्यूल कैमरा दिख रहा है। इसमें लिखा दिख रहा है, '48 MP AI Dual Camera'। इसी के साथ ही संग ने अपने ट्वीट में लिखा कि चाइना में रेडमी लॉन्च में केवल दो दिन बाकी हैं। इससे पहले शाओमी प्रेसिडेंट लिन बिन ने भी 48MP कैमरा वाले फोन की तस्वीर पोस्ट की थी और कहा था कि यह जल्द लॉन्च होगा।

Xiaomi next brand Redmi, to launch smartphone with 48MP camera on 10th January | Xiaomi का अलग ब्रैंड होगा Redmi, 10 जनवरी को लॉन्च होगा 48MP कैमरा वाला फोन

इस फोन के लॉन्चिंग से पहले से ही कंपनी ने सोशल मीडिया में एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें रेडमी ब्रैंड पर पूरी तरह से फोकस किया गया है। फोन के टीजर में बताया गया है कि यह 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आएगा। ध्यान रहे कि Xiaomi के प्रेसिडेंट लिन बिन ने 48 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन को जनवरी को लॉन्च करने की जानकारी दी थी। इससे पहले फोन के रेडमी सीरीज का हिस्सा होने की बात कही गई थी।

शाओमी के CEO ली जून ने वीबो पर घोषणा किया है कि रेडमी के नए डिवाइस को चीन में 10 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इसके लिए कंपनी ने नया लोगो भी जारी किया है। नए रेडमी डिवाइस के लॉन्च इवेंट की जानकारी कंपनी ने एक पोस्टर के जरिए दी है। इसी पोस्टर के बीच में Redmi ब्रैंड का लोगो दिया गया है। इस फोन का इवेंट चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित किया जाएगा।

Xiaomi Redmi
Xiaomi Redmi

पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, Xiaomi रेडमी प्रो 2 में स्नैपड्रैगन 657 प्रोसेसर दिया होगा। Redmi Pro 2 मॉडल ही 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर के साथ आएगा। इसे कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया जाएगा। फोन को बीजिंग में एक इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा। पिछले लीक्स की मानें तो फोन में 48MP कैमरा के अलावा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर, 6-इंच का डिस्प्ले और 4000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। 

Web Title: Xiaomi Redmi with 48MP Dual AI Camera Smartphone launch On January 10

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे