भारत में कल लॉन्च होगा Xiaomi Redmi Note 6 Pro, ये हो सकती है कीमत
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: November 21, 2018 17:49 IST2018-11-21T17:49:09+5:302018-11-21T17:49:09+5:30
Xiaomi Redmi Note 6 Pro कंपनी के पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 5 Pro का अपग्रेड वेरिएंट है। नए रेडमी स्मार्टफोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर की जाएगी।

Xiaomi Redmi Note 6 Pro will Launch in India Tomorrow
नई दिल्ली: चीनी कंपनी शाओमी ने अपना अगला स्मार्टफोन भारत में लाने की तैयारी पूरी कर ली है। कंपनी ने नई दिल्ली में गुरुवार को एक इवेंट आयोजित किया है जहां वो Xiaomi Redmi Note 6 Pro से पर्दा उठाने वाली है। यह इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा। बता दें कि रेडमी नोट 6 प्रो कंपनी के पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 5 Pro का अपग्रेड वेरिएंट है। नए रेडमी स्मार्टफोन की बिक्री एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर की जाएगी।
Xiaomi Redmi Note 6 Pro का अनुमानित कीमत
इस स्मार्टफोन को सबसे पहले थाइलैंड में लॉन्च किया गया था। साथ ही फोन को इसी महीने इंडोनेशिया में भी पेश किया गया। इंडोनेशिया में फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को करीब 14,300 रुपये में लॉन्च किया गया है।
Xiaomi Redmi Note 6 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
रेडमी नोट 6 प्रो में 6.26 इंच फुलएचडी+ 2280×1080 पिक्सल रेजॉलूशन है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मिलता है। फोन में स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर ही है। स्टोरेज की बात करें तो शाओमी ने फोन में 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। यह हाइब्रिड ड्यूल सिम डिवाइस ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड मीयूआई पर चलता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में अपर्चर एफ/1.9, ड्यूल पीडी फोकस और ड्यूल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर व 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर मिलता है। फोन में आगे की तरफ 20 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेटअप दिया गया है। कंपनी का दावा है कि दोनों कैमरे एआई फीचर्स से लैस हैं और इनमें एआई पोर्ट्रेट व सीन रिकग्निशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन का डाइमेंशन 157.9 x 76.38 x8.2 मिलीमीटर है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर व इन्फ्रारेड सेंसर भी है। शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो में 4000mAh बैटरी है और इसमें 4जी वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ व जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन है।
रेडमी नोट 6 प्रो में डिस्प्ले नॉच डिजाइन दी गई है और इसमें ड्यूल फ्रंट कैमरा भी हैं। शाओमी के इस स्मार्टफोन को ऐल्युमिनियम यूनिबॉडी से बनाया गया है और इसमें रियर पर वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा है।

