Redmi Note 6 Pro की पहली सेल में 6 लाख से ज्यादा यूनिट हुई बिक्री, कंपनी ने दी जानकारी

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 23, 2018 06:33 PM2018-11-23T18:33:37+5:302018-11-23T18:33:37+5:30

Xiaomi इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके बताया कि, रेडमी नोट 6 प्रो की पहली सेल में फोन के 6 लाख से ज़्यादा यूनिट बिके है। यह फोन चंद मिनटों में फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर आउट ऑफ स्टॉक हो गया।

Xiaomi Redmi Note 6 Pro Sells Over 6 Lakh Units in First Sale in India | Redmi Note 6 Pro की पहली सेल में 6 लाख से ज्यादा यूनिट हुई बिक्री, कंपनी ने दी जानकारी

Xiaomi Redmi Note 6 Pro Sells Over 6 Lakh Units

Highlightsरेडमी नोट 6 प्रो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता हैBlack Friday Sale के तहत शाओमी ने रेडमी नोट 6 प्रो की कीमत में 1000 रुपये की छूट दी थीरेडमी नोट 6 प्रो की पहली सेल में फोन के 6 लाख से ज़्यादा यूनिट बिके

शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो की पहली सेल में ही रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई है। कंपनी की ओर से गुरुवार को लॉन्च किए गए Xiaomi Redmi Note 6 Pro की शुक्रवार 23 नवंबर को पहली सेल आयोजित की गई थी। यह सेल दोपहर 12 बजे थी। Black Friday Sale के तहत चीनी कंपनी शाओमी ने रेडमी नोट 6 प्रो की कीमत में 1000 रुपये की छूट दी थी।

शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके बताया कि, रेडमी नोट 6 प्रो की पहली सेल में फोन के 6 लाख से ज़्यादा यूनिट बिके है। यह फोन चंद मिनटों में फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर आउट ऑफ स्टॉक हो गया।


लॉन्च ऑफर के तहत, शुक्रवार यानी 23 नवंबर को होने वाले ब्लैक फ्राइडे सेल में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये में बेचा जाएगा। शुक्रवार की सेल में इसके दोनों ही वैरिएंट पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। महंगा वेरिएंट 14,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके अलावा, अगर आप HDFC कार्ड से फोन को खरीदते हैं तो आपको 500 रुपये कैशबैक मिलेगा। रिलायंस जियो की ओर से 2,400 रुपये कैशबैक मिलेगा।

Xiaomi Redmi Note 6 Pro के स्पेसिफिकेशन्स 

शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो में 6.26 इंच फुलएचडी+ 2280×1080 पिक्सल रेजॉलूशन है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मिलता है। स्क्रीन डेनसिटी 403 पीपीआई है। फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो शाओमी ने फोन में 4 जीबी और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। 

Xiaomi Redmi Note 6 Pro में डिस्प्ले नॉच डिज़ाइन दी गई है और इसमें ड्यूल फ्रंट कैमरा भी हैं। शाओमी के इस स्मार्टफोन को ऐल्युमिनियम यूनिबॉडी से बनाया गया है और इसमें रियर पर वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा है। यह हाइब्रिड ड्यूल सिम डिवाइस ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर व इन्फ्रारेड सेंसर भी है। स्मार्टफोन ड्यूल सिम ड्यूल वीओएलटीई सपॉर्ट करता है यानी एक साथ दोनों सिम स्लॉट पर 4जी वीओएलटीई सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Xiaomi Redmi Note 6 Pro

फोटोग्राफी के लिए फोन में अपर्चर एफ/1.9, ड्यूल पिक्सल ऑटोफोकस, EIS और ड्यूल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर व 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर मिलता है। कंपनी का दावा है कि कम रोशनी में भी नए रेडमी नोट 6 प्रो से स्पष्ट व शार्प तस्वीरें ली जा सकेंगी। रियर कैमरा एई ऐनहेंसमेंट के साथ आता है। फोन में आगे की तरफ 20 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसिंग सेकंडरी सेटअप दिया गया है। कंपनी का कहना है कि दोनों कैमरे एआई फीचर्स से लैस हैं और इनमें एआई पोर्ट्रेट व सीन डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो में 4000mAh बैटरी है। बैटरी क्विक चार्ज 3.0 टेक्नॉलोजी सपॉर्ट करती है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड मीयूआई पर चलता है। फोन का डाइमेंशन 157.9 x 76.38 x8.2 मिलीमीटर है। कनेक्टिविटी के लिए रेडमी नोट 6 प्रो में 4जी वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ व जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन है। 

Web Title: Xiaomi Redmi Note 6 Pro Sells Over 6 Lakh Units in First Sale in India

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे