Xiaomi Redmi 5 की भारत में आज पहली सेल, Mi TV 4A और TV 4 की भी होगी बिक्री

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: March 20, 2018 11:09 IST2018-03-20T11:09:01+5:302018-03-20T11:09:01+5:30

शाओमी रेडमी 5 की यह पहली सेल है। वहीं, आप इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन भी Mi होम से खरीद सकते हैं।

Xiaomi Redmi 5 First Sale in India Today; Mi TV 4A, Mi TV 4 Up for Grabs as Well | Xiaomi Redmi 5 की भारत में आज पहली सेल, Mi TV 4A और TV 4 की भी होगी बिक्री

Xiaomi Redmi 5 की भारत में आज पहली सेल, Mi TV 4A और TV 4 की भी होगी बिक्री

Highlightsशाओमी के स्मार्ट टीवी और नए स्मार्टफोन की सेल आज4 लाख से ज्यादा यूनिट के साथ उपलब्ध होंगे रेडमी 5रेडमी 5 को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध कराया जाएगा

नई दिल्ली, 20 मार्च। चीन की कंपनी शाओमी आज अपने कुछ खास प्रोडक्ट्स की बिक्री करने जा रही है। इन प्रोडक्ट्स में शाओमी का लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 5 भी शामिल होगा। शाओमी रेडमी 5 को कंपनी ने कॉम्पेक्ट पावरहाउस बताया है। आपको बता दें कि रेडमी 5 को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न व Mi.Com पर दोपहर 12 बजे उपलब्ध कराया जाएगा। यह इस स्मार्टफोन की पहली सेल है। वहीं, आप इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन भी Mi होम से खरीद सकते हैं। इनकी लॉन्च कीमत 7,999 रुपये है।

शाओमी ने हाल ही में अपने रेडमी 5 को लॉन्च किया था। याद रहें कि शाओमी रेडमी 5 को तीन वेरिएंट 2 जीबी/ 3 जीबी/ 4 जीबी में पेश किया गया था। इसे स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा। कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी है कि इस सेल में रेडमी 5 के 4 लाख से ज्यादा हैंडसेट उपलब्ध करवाए जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: हुआवे P20 लाइट ड्यूल रियर कैमरे के साथ हुआ लॉन्च, कीमत और फीचर्स की यहां है पूरी डीटेल

Xiaomi confirms that launching a

इसके अलावा, चीनी निर्माता Mi TV 4A और Mi TV 4 की सेल आयोजित करेगी। यह सेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर आयोजित की जाएगी।

Xiaomi Redmi 5 की कीमत और उपलब्धता

Xiaomi रेडमी 5 के तीन वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध होंगे। 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है। 8,999 रुपये में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। सबसे पावरफुल वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा और इसे खरीदने के लिए 10,999 रुपये खर्चने होंगे। शाओमी इंडिया ने पहले ही बता दिया था कि रेडमी 5 की पहली सेल 20 मार्च को आयोजित होगी। लॉन्च ऑफर की बात करें तो रिलायंस जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक मिलेगा। वहीं, मी डॉट कॉम से फोन खरीदते वक्त एसबीआई बैंक का कार्ड इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा।

RAMStorageRedmi 5 price in India
2GB16GBRs. 7,999
3GB32GBRs. 8,999
4GB64GBRs. 10,999


 
Redmi 5 के स्पेसिफिकेशन

ड्यूल सिम Xiaomi Redmi 5 मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें 5.7 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो, 282 पिक्सल प्रति इंच डेनसिटी और आई प्रोटेक्शन मोड से लैस है। स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 506 जीपीयू दिया गया है। ग्राहकों के पास 2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी रैम में से चुनने का विकल्प होगा।

रेडमी 5 में 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो 1.25 माइक्रोन पिक्सल सेंसर और फ्लैश के साथ आता है। जबकि फोन में आगे की तरफ सॉफ्ट लाइट फ्लैश मॉड्यूल के साथ 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा स्मार्ट ब्यूटी 3.0 और फेस रिकग्निशन के साथ आता है। इनबिल्ट स्टोरेज के हिसाब से भी तीन वेरिएंट हैं- 16 जीबी, 32 जीबी और 64 जीबी। तीनों ही वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आएंगे। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं।

एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे सेंसर रेडमी 5 का हिस्सा हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 151.8x72.8x7.7 मिलीमीटर है और वज़न 157 ग्राम। यह ब्लैक, गोल्ड, लाइट ब्लू और रोज़ गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा।
 
Xiaomi 43-Inch Mi TV 4A के स्पेसिफिकेशन

शाओमी Mi TV 4A सीरीज़ को चीन में बीते साल मार्च महीने में लॉन्च किया गया था। लेकिन भारत में पेश किया गए मॉडल के स्पेसिफिकेशन थोड़े अलग हैं। 43 इंच में मॉडल में फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है। इसमें एमलॉजिक टी962 प्रोसेसर के साथ माली 450 एमपी5 जीपीयू दिया गया है। स्मार्ट टीवी में 1 जीबी रैम है और इसकी स्टोरेज 8 जीबी है।

Xiaomi Mi TV 4 55 Inch Model With 4K HDR Display Launched in India | शाओमी ने दुनिया का सबसे पतला LED TV किया लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ कीमत भी खास

43 इंच के शाओमी मी एलईडी स्मार्ट टीवी 4ए के कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई, तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक इथरनेट पोर्ट, एक एवी कंपोनेट पोर्ट, एक एस/पीडीआईएफ ऑडियो पोर्ट, एक एंटिना पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक पोर्ट है।

शाओमी ने 43 इंच टेलीविज़न में डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस-एचडी होने की बात बताई है। ऑडियो को भारत के लिए ऑप्टिमाइज़ किया गया है। यह 11 बटन वाले मी रीमोट के साथ आता है जिसका इस्तेमाल टेलीविज़न के साथ सेट टॉप बॉक्स को नियंत्रित करना संभव है। ऐसा 299 रुपये के मी आर केबल के जरिए संभव हो पाएगा। यह वॉयस कंट्रोल फीचर से लैस है।
 
Xiaomi 32 इंच Mi TV 4A के स्पेसिफिकेशन

शाओमी Mi TV 4A का 32 इंच मॉडल एचडी (1366x768 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आता है जिसका व्यूइंग एंगल  178 डिग्री है। इसमें एमलॉजिक 962-एसएक्स चिपसेट के साथ माली 450 एमपी3 जीपीयू, 1 जीबी रैम और 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है।

32 इंच के शाओमी मी टीवी 4ए के कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, दो एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक इथरनेट पोर्ट, एक S/PDIF ऑडियो पोर्ट और एक एंटिना पोर्ट शामिल हैं।

32 इंच के मी टीवी 4ए में दो 5 वॉट के स्पीकर हैं। स्टैंड के साथ टेलीविज़न सेट का डाइमेंशन 733x478x180 मिलीमीटर है और वज़न 3.94 किलोग्राम है। यह इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल के साथ आते हैं और वॉयस इनपुट को सपोर्ट नहीं करता।
 
Mi TV 4 स्पेसिफिकेशन और फीचर

भारत में मी टीवी 4 का 55 इंच वाला वेरिएंट आया है। यह 4K (3840x2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन) से लैस है और एचडीआर को सपोर्ट करता है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इसका 60 हर्ट्ज़ वाला पैनल 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल देता है। यह 64 बिट वाले क्वाड कोर ऐमलॉजिक कॉर्टेक्स-ए 53 प्रोसेसर पर चलता है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है। जुगलबंदी के लिए इसमें माली-टी830 ग्राफिक्स भी जोड़ा गया है। इस स्मार्ट टीवी में 2 जीबी रैम दिए गए हैं। स्टोरेज 8 जीबी है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो मी टीवी 4 में 3 एचडीएमआई 2.0 पोर्ट, दो यूएसबी (3.0 व 2.0) पोर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा एक एथरनेट पोर्ट, एस/पीडीआईएफ पोर्ट, डुअल बैंड (2.4 गीगाहर्ट्ज़ और 5 गीगाहर्ट्ज़) वाई-फाई 802.11एसी और ब्लूटूथ 4.0 के विकल्प इसमें जोड़े गए हैं।

इसे भी पढ़ें: iPhone और एप्पल के इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा 10,000 रुपये तक का कैशबैक

Xiaomi ने इस स्मार्ट टीवी को डोल्बी प्लस डीटीएस सिनेमा ऑडियो क्वालिटी से लैस रखा है। इसमें 8 वॉट के डक्ट इनवर्टिड स्पीकर और मी-यूआई आधारित एआई पैचवॉल है, जो खास तौर से भारतीय बाज़ार के लिए तैयार किया गया है। पैचवॉल यूज़र इंटरफेस यूज़र को यूनिवर्सल सर्च जैसे फीचर देता है, वहीं साथ में दिया जाने वाला मी रिमोट सेट-टॉप बॉक्स को नियंत्रित करने में इस्तेमाल होगा। इसमें वॉयस कंट्रोल फीचर भी है। साथ ही 5 लाख घंटे का कॉन्टेंट इसमें उपलब्ध रहेगा। इसमें 15 इंडिक भाषाएं भी शामिल हैं।

Web Title: Xiaomi Redmi 5 First Sale in India Today; Mi TV 4A, Mi TV 4 Up for Grabs as Well

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे