Xiaomi ने लॉन्च किए दो नए सस्ते Mi Notebook Air लैपटॉप, जबरदस्त फीचर्स से है लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 9, 2018 12:21 PM2018-11-09T12:21:13+5:302018-11-09T12:21:13+5:30

Mi Notebook Air की खासियत की अगर बात करें तो इसमें 8वां जनरेशन का कोर आई3 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। इसके अलावा दोनों ही नोटबुक विंडोज 10 होम एडिशन पर चलते हैं।

Xiaomi Mi Notebook Air 13 3 inch, 15 6 Inch Models Launched With 8th Gen Intel Core i3 | Xiaomi ने लॉन्च किए दो नए सस्ते Mi Notebook Air लैपटॉप, जबरदस्त फीचर्स से है लैस

Xiaomi Mi Notebook Air

Highlightsशाओमी ने अपने दो लेटेस्ट मी नोटबुक एयर वेरिएंट लैपटॉप लॉन्च किए हैंदोनों लैपटॉप इंटेल के 8वें जनरेशन वाले कोर आई3 प्रोसेसर से लैसदोनों ही शाओमी लैपटॉप फुल-एचडी डिस्प्ले पैनल वाले हैं

नई दिल्ली, 9 नवंबर: चीनी कंपनी शाओमी ने अपने दो लेटेस्ट मी नोटबुक एयर वेरिएंट लैपटॉप लॉन्च किए हैं। ये दोनों लैपटॉप इंटेल के 8वें जनरेशन वाले कोर आई3 प्रोसेसर के साथ आते हैं। दोनों लैपटॉप में से एक मॉडल में 13.3 इंच का डिस्प्ले है जबकि दूसरे मॉडल में 15.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। Mi Notebook Air की खासियत की अगर बात करें तो इसमें 8वां जनरेशन का कोर आई3 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। इसके अलावा दोनों ही नोटबुक विंडोज 10 होम एडिशन पर चलते हैं।

Xiaomi Mi Notebook Air की कीमत और उपलब्धता

चीनी बाजार में लॉन्च किए गए इन दोनों लैपटॉप की कीमत पर गौर करें तो इसके 13.3 इंच वाले मी नोटबुक एयर 8 जीबी रैम से लैस है जिसकी कीमत 3,999 चीनी युआन (करीब 41,700 रुपये) है। वहीं, 15.6 इंच वाले मी नोटबुक एयर लैपटॉप 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस मॉडल की कीमत 3,399 चीनी युआन (करीब 35,500 रुपये) रखी गई है।

Xiaomi Mi Notebook Air
Xiaomi Mi Notebook Air

Xiaomi Mi Notebook Air 13.3 इंच के फीचर्स

इसमें 13.3 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) डिस्प्ले पैनल है। यह 170 डिग्री व्यूइंग एंगल और 80.1 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है। लैपटॉप में 8वें जेनरेशन इंटल कोर आई3-8130यू प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। साथ में इंटल यूएचडी ग्राफिक्स 620, 8 जीबी रैम और 128 जीबी साटा एसएसडी स्टोरेज है। यह एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव एक्सपेंशन को सपोर्ट करता है। नया मी नोटबुक एयर विंडोज 10 होम पर चलता है।

कनेक्टिविटी के लिए Mi Notebook Air में इंटल का 2X2 ड्यूल-एंटीना, ड्यूल बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.1 और फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं। नोटबुक में एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक एचडीएमआई पोर्ट और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। लैपटॉप का डाइमेंशन 309.6x210.9x14.8 मिलीमीटर है और वजन 1.3 ग्राम।

Xiaomi Mi Notebook Air
Xiaomi Mi Notebook Air

Mi Notebook Air में फुल-साइज बैकलिट कीबोर्ड है। यह ग्लास टचपैड के साथ आता है। 40 वॉट की बैटरी दी गई है। वीडियो कॉलिंग के लिए नोटबुक में 1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Xiaomi Mi Notebook Air 15.6 इंच के फीचर्स

इसमें 15.6 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले, 4 जीबी रैम और 128 जीबी एसएसडी स्टोरेज है। 8वें जेनरेशन इंटल कोर आई3 प्रोसेसर के साथ ड्यूल फैन कूलिंग सिस्टम और 2+2 हीट पाइप लेआउट है। मी नोटबुक 15.6 इंच वेरिएंट में 13.3 इंच वाले मॉडल की तुलना में ज्यादा फायदा है।

Xiaomi Mi Notebook Air
Xiaomi Mi Notebook Air

Mi Notebook Air में एक यूएसबी 2.0 पोर्ट, एक गीगाबिट इथरनेट पोर्ट, एक एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक और एक 3-इन-वन कार्ड रीडर है।

Web Title: Xiaomi Mi Notebook Air 13 3 inch, 15 6 Inch Models Launched With 8th Gen Intel Core i3

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे