Xiaomi Mi A2 को आज कर सकेंगे प्री-ऑर्डर, 20 MP फ्रंट कैमरा से है लैस

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: August 9, 2018 11:57 IST2018-08-09T11:57:34+5:302018-08-09T11:57:34+5:30

Mi A2 के लिए 9 अगस्त दोपहर 12 बजे से अमेजन इंडिया और मी डॉट कॉम, मी होम व मी prefered पार्टनर स्टोर्स पर प्री आर्डर शुरू होंगे।

Xiaomi Mi A2 Pre-Orders Sale Open Today On Amazon.In And Mi.Com  | Xiaomi Mi A2 को आज कर सकेंगे प्री-ऑर्डर, 20 MP फ्रंट कैमरा से है लैस

Xiaomi Mi A2 को आज कर सकेंगे प्री-ऑर्डर, 20 MP फ्रंट कैमरा से है लैस

Highlightsशाओमी मी ए2 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा

नई दिल्ली, 9 अगस्त: Xiaomi ने लंबे इंतजार के बाद अपना दूसरा एंड्रॉयड वन Mi A2 को भारत में लॉन्च किया है। Mi A2 की पहली फ्लैश सेल 16 अगस्त को होगी। लेकिन इस फोन को 9 अगस्त से यूजर्स के प्री-ऑर्डर के लिए बुक कर सकेंगे। शाओमी रेडमी ए2 को ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon और  शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट mi.com पर दोपहर 12 बजे से प्री-बुकिंग शुरू होगी। बता दें कि यह फोन पिछले साल बाजार में आए Mi A1 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। भारत में इसके दो वेरिएंट उतारे गए हैं। भारत में फोन को 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।

शाओमी मी ए2 स्मार्टफोन क्वालकॉम क्विक चार्ज 4+ सपॉर्ट के साथ आता है। बता दें कि Xiaomi Mi A2 प्री-ऑर्डर सेल तब तक जारी रहेगी जब तक कंपनी ने पास हैंडसेट का स्टॉक रहेगा। इस बात की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है कि प्री-बुकिंग कब बंद होगी। Mi A2 Pre-Booking पर कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन नहीं मिलेगा। हालांकि पूरी कीमत का भुगतान बुकिंग के दौरान ही करना होगा।

Xiaomi Mi A2 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर्स

भारतीय बाजार में Mi A2 के 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है, जबकि 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। फोन के चार कलर वेरिएंट  ब्लैक, गोल्ड, लेक ब्लू और रोज गोल्ड वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। Mi A2 के लिए कल यानी 9 अगस्त दोपहर 12 बजे से अमेजन इंडिया और मी डॉट कॉम, मी होम व मी prefered पार्टनर स्टोर्स पर प्री आर्डर शुरू होंगे। रिलायंस जियो ग्राहकों को 2,200 रुपये का कैशबैक और 4.5 टीबी डेटा मुफ्त मिलेगा।

Xiaomi Mi A2 स्पेसिफिकेशन्स

शाओमी मी ए2 में 5.99 इंच फुल एचडी+ (2160×1080 पिक्सल) रेज़ॉलूशन डिस्प्ले है, जिसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास है। फोन में क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है, जो 1.8 गीगाहर्ट्ज पर चलता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें अड्रेनो 512 जीपीयू दिया गया है।

फोन में अपर्चर एफ/1.75 के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/1.75 के साथ 20 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो के लिए फोन में सॉफ्ट एलईडी फ्लैश व सोनी IMX376 सेंसर के साथ 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियर व फ्रंट, दोनों कैमरे एआई फीचर्स के साथ आते हैं।

शाओमी मी ए2 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है और यह एंड्रॉयड वन प्लैटफॉर्म वाला फोन है। स्मार्टफोन ड्यूल सिम कनेक्टिविटी सपॉर्ट करता है। शाओमी मी ए2 के रियर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेस अनलॉक, 3.5 एमएम ऑडियो जैक व यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। फोन को पावर देने के लिए 3010 एमएएच बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल 4जी वीओएलटीई, जीपीएस, ग्लोनास, ब्लूटूथ 5, और वाई-फाई 802.11 एसी दिए गए हैं।

Web Title: Xiaomi Mi A2 Pre-Orders Sale Open Today On Amazon.In And Mi.Com 

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे