Xiaomi ने भारत में शुरू की ये दो नई सर्विस, अब फ्री में देख सकेंगे फिल्में और गाने

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: May 3, 2018 16:13 IST2018-05-03T16:13:56+5:302018-05-03T16:13:56+5:30

शाओमी इन सर्विस को मई के दूसरे हफ्ते से सभी यूजर्स के लिए पेश के लिए पेश कर देगी।

Xiaomi launched Mi Music, Mi Video streaming App in India | Xiaomi ने भारत में शुरू की ये दो नई सर्विस, अब फ्री में देख सकेंगे फिल्में और गाने

Xiaomi ने भारत में शुरू की ये दो नई सर्विस, अब फ्री में देख सकेंगे फिल्में और गाने

नई दिल्ली, 3 मई। पॉपुलर चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी स्मार्टफोन से हटकर दूसरे सर्विस में भी हाथ आजमा रही है। दरअसल, शाओमी ने 'बिल्डिंग अ ट्रू इंटरनेट कंपनी' की तरफ कदम बढ़ाते हुए भारत में दो नई इंटरनेट सर्विसेज़ मी म्यूज़िक और मी वीडियो लॉन्च किया है।

इसे भी पढ़ें: OnePlus 6 रिकॉर्ड रेजिस्ट्रेशन के चलते बिक्री से पहले ही हुआ 'आउट ऑफ स्टॉक', इस वेबसाइट पर किया गया लिस्ट

कंपनी की ओर से मुबंई में आयोजित किए गए एक इवेंट में इन दो सर्विस को पेश किया है। Xiaomi ने भारत में वैल्यू एडेड इंटरनेट सर्विस में कदम रखा है। बता दें कि ये दोनों सर्विसेस फिलहाल बीटा यूज़र्स के लिए उपलब्ध हैं। मई के दूसरे हफ्ते से इन्हें सभी यूजर्स के लिए पेश कर दिया जाएगा।

Mi पॉप इवेंट में शाओमी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट मनु जैन ने कहा कि मी म्यूज़िक ऐप के पहले ही 70 लाख एक्टिव यूजर्स हैं। मी म्यूजिक एक प्री इंस्टॉल्ड म्यूजिक ऐप होगा जो म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस देगा, गाने स्टोर करने की भी सुविधा होगी। यह हंगामा म्यूजिक के साथ आएगा। इसमें 13 भाषाओं में एक करोड़ से ज्यादा ट्रैक होंगे। लाइव स्ट्रीमिंग फ्री होगी जबकि डाउनलोड करने के लिए हंगामा प्रो पैकेज 899 रुपये सालाना का होगा। बता दें कि हंगामा उन पहली कंपनियों में से एक थी जिसमें शाओमी ने 2016 में निवेश किया था।

इसे भी पढ़ें: Jio को टक्कर देंगे BSNL के ये दो नए प्लान, मिलेगी अनलिमिटेड वॉयस कॉल और रोमिंग की सुविधा

इसी तरह शाओमी का Mi वीडियो भी स्ट्रीमिंग सर्विस है। Mi Video के लिए शाओमी ने SonyLIV, Hungama Play, Voot, AltBalaji, Zee5, Viu और TVF आदि के साथ पार्टशिप की है। शाओमी को उम्मीद है कि और भी पार्टनर बाद में जुड़ेंगे। मी वीडियो सर्विस को ऑफलाइन मोड में उपलब्ध कराया गया था लेकिन अब यह ऑनलाइन मोड में भी होगी। ऐप यूज़र्स को स्मार्ट टीवी पर कॉन्टेंट कास्ट करने का विकल्प मिलेगा और 15 भारतीय भाषाओं के लिए सपॉर्ट भी होगा।

Web Title: Xiaomi launched Mi Music, Mi Video streaming App in India

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे