Xiaomi ने यूजर्स को दिया तगड़ा झटका, इन 10 Redmi फोन्स को नहीं मिलेगा लेटेस्ट अपडेट
By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: June 18, 2019 13:26 IST2019-06-18T13:26:58+5:302019-06-18T13:26:58+5:30
अभी हाल ही में Xiaomi ने Mi Forum पर जानकारी दी थी कि 10 पुराने जनरेशन वाले रेडमी सीरीज के स्मार्टफोन्स को लेटेस्ट MIUI का अपग्रेड नहीं मिलेगा। अब ग्लोबल बीटा अपडेट न देने की जानकारी दी गई है।

Xiaomi Ends MIUI Global Beta Program from 1 July
शाओमी यूजर्स के लिए कंपनी ने एक बेहद ही खास घोषणा की है। कंपनी ने ऐलान किया है कि ग्लोबल MIUI बीटा प्रोग्राम अगले महीने से ऐक्टिव नहीं रहेंगे। कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि 1 जुलाई के बाद से Xiaomi यूजर्स को मीयूआई ग्लोबल बीटा अपडेट नहीं मिलेगा।
वहीं, अभी हाल ही में कंपनी ने Mi Forum पर जानकारी दी थी कि 10 पुराने जनरेशन वाले रेडमी सीरीज के स्मार्टफोन्स को लेटेस्ट MIUI का अपग्रेड नहीं मिलेगा। अब ग्लोबल बीटा अपडेट न देने की जानकारी दी गई है।
शाओमी ने एक ब्लॉग पोस्ट कर कहा, 'अपने ज्यादातर यूजर्स की डिमांड को पूरा करने के लिए और जल्दी-जल्दी स्टेबल वर्जन अपडेट देने के लिए हमारे इंजीनियर्स ने 1 जुलाई 2019 से सभी डिवाइसेज के लिए MIUI बीटा ग्लोबल वर्जन को अब रिलीज ना करने का फैसला किया है।'
यानी कि जिन यूजर्स को अभी तक कंपनी की ओर से जारी किए जाने वाले नए फीचर या अपडेट को इस्तेमाल करने का मौका मिलता था अब वो बंद हो जाएगा। कंपनी ने इसे बंद करने का कारण यह बताया कि मौजूदा समय में बीटा यूजर्स की संख्या ज्यादा हो जा रही है। इसके साथ ही अपडेट के बग्स के बारे में भी कोई जानकारी डेवलपर्स को नहीं दी जा रही थी।
हालांकि Xiaomi ने अपने ग्लोबल यूजर्स को वादा किया है कि वह MIUI (मीयूआई) के स्टेबल वर्जन को और मजबूत करेगी। टाइम टू टाइम जरूरी सिक्योरिटी अपडेट्स भी उपलब्ध कराएगी।
Xiaomi के इन फोन्स को नहीं मिलेगा बीटा अपडेट
कंपनी ने अपने उन फोन्स की लिस्ट जारी की है जिन्हें MIUI अपडेट या किसी प्रकार का ग्लोबल बीटा अपडेट नहीं मिलेगा। तो आइए जानते हैं कौन-कौन से हैं वह डिवाइस..
शाओमी रेडमी 6
शाओमी रेडमी 6ए
शाओमी रेडमी वाई2
शाओमी रेडमी 4
शाओमी रेडमी 4ए
शाओमी रेडमी नोट 4
शाओमी रेडमी 3एस
शाओमी रेडमी नोट 3
शाओमी रेडमी 3एक्स
MIUI 11 अपडेट के ना मिलने से इन फोन्स के यूजर्स को वह फीचर नहीं मिलेगा जिससे फोन पर आने वाले विज्ञापनों को रोका जा सकता है। हालांकि, शाओमी इन यूजर्स को एंड्ऱॉयड सिक्यॉरिटी पैच देना जारी रखेगा।

