10 GB रैम के साथ दुनिया का पहला गेमिंग स्मार्टफोन Xiaomi Black Shark Helo लॉन्च, जानें खास फीचर्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 24, 2018 01:05 PM2018-10-24T13:05:08+5:302018-10-24T13:05:08+5:30

Xiaomi Black Shark 2 (शाओमी ब्लैक शार्क हेलो) में नई लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है जो हैंडसेट को ज़्यादा गर्म होने से बचाता है। कंपनी ने इसमें X+1 एंटीना होने की बात बताई है जिससे बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

Xiaomi Black Shark Helo Gaming Phone Launched With Up to 10GB RAM | 10 GB रैम के साथ दुनिया का पहला गेमिंग स्मार्टफोन Xiaomi Black Shark Helo लॉन्च, जानें खास फीचर्स

Xiaomi Black Shark Helo

Highlights10 जीबी रैम वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है Xiaomi Black Shark HeloXiaomi Black Shark Helo में 6.01 इंच का (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले हैXiaomi Black Shark Helo में पुराने वर्जन वाला ही कैमरा सेटअप है

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर: चीनी कंपनी Xiaomi ने अपने शार्क ब्रैंड के तहत नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने Black Shark Helo नाम से इस फोन को पेश किया है। बता दें कि शार्क कंपनी गेमिंग स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। ये स्मार्टफोन इसी साल अप्रैल में लॉन्च हुए Xiaomi Black Shark का अपग्रेड वर्जन है। ब्लैक शार्क स्मार्टफोन को खासतौर पर गेमिंग के लिए डिजाइन किया गया है जो बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस देती है।

बाजार में Xiaomi Black Shark Helo की सीधी भिड़ंत Razer Phone 2 से होगी जिसे इस महीने ही लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन को फिलहाल चीनी मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। अभी इस हैंडसेट को भारत में लाए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

Xiaomi Black Shark 2 की खासियत

शाओमी ब्लैक शार्क हेलो (ब्लैक शार्क 2) में नई लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है जो हैंडसेट को ज़्यादा गर्म होने से बचाता है। कंपनी ने इसमें X+1 एंटीना होने की बात बताई है जिससे बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके फ्रंट में स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। हैंडसेट की दूसरे खासियतों में 10 जीबी रैम, 6.01 इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और अलग से इमेज प्रोसेसिंग चिप शामिल हैं। Xiaomi ने ब्लैक शार्क हेलो के लिए ब्लैक शार्क बायप्लेन हैंडल कंट्रोलर डॉक भी दिया है। यह कंट्रोलर जॉयस्टिक और दूसरे बटन के साथ आता है व इसे हैंडसेट से कनेक्ट किया जा सकता है। 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट बायीं तरफ से बायप्लेन हैंडल के साथ आएंगे। जबकि 10 जीबी रैम मॉडल में दोनों तरह यह बायप्लेन हैंडल होगा।

Xiaomi Black Shark Helo स्पेसिफिकेशन एक नजर में..

डिस्प्ले6.1 इंच
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 845
रैम6 जीबी/ 8 जीबी/ 10 जीबी
स्टोरेज128 जीबी/ 256 जीबी
फ्रंट कैमरा20 मेगापिक्सल
रियर कैमरा12+20 मेगापिक्सल
बैटरी4000mAh
सिक्योरिटीफिंगरप्रिंट सेंसर
कनेक्टिविटीड्यूल सिम, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ

Xiaomi Black Shark Helo स्पेसिफिकेशन

शाओमी ब्लैक शार्क हेलो एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है। इसमें 6.01 इंच का (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। पिक्सल डेनसिटी 402 पिक्सल प्रति इंच है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 630 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। रैम और स्टोरेज पर आधारित फोन के तीन वेरिएंट हैं- 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज और 10 जीबी रैम/ 256 जीबी स्टोरेज।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Xiaomi Black Shark Helo में पुराने वर्जन वाला ही कैमरा सेटअप है। यह ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 20 मेगापिक्सल का। दोनों ही सेंसर एफ/1.75 अपर्चर से लैस हैं और ये एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं। फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Xiaomi Black Shark की बैटरी 4000 एमएएच की है। यह क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एजीपीएस, ग्लोनास, एप्टएक्स और एप्टएक्स एचडी सपोर्ट है। एंबियंट लाइट सेंसर, जियोमैगनेटिक सेंसर, ग्रैविटी सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फोन का डाइमेंशन 160x75.25x8.7 मिलीमीटर और 190 ग्राम वजन है।

Xiaomi Black Shark Helo की कीमत

चीनी मार्केट में शाओमी ब्लैक शार्क 2 की कीमत 3,199 चीनी युआन (करीब 34,100 रुपये) से शुरू होती है। इस कीमत पर यूजर को 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं 8 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 3,499 चीनी युआन (करीब 37,000 रुपये) चुकाने पड़ेंगे। प्रीमियम 10 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 4199 चीनी युआन (करीब 44,500 रुपये) है। गौर करने वाली बात है कि यह स्मार्टफोन काले रंग में आएगा।

Web Title: Xiaomi Black Shark Helo Gaming Phone Launched With Up to 10GB RAM

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे