8GB रैम और 20MP फ्रंट कैमरा के साथ Xiaomi Black Shark गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: April 14, 2018 12:28 IST2018-04-14T12:28:10+5:302018-04-14T12:28:10+5:30

Xiaomi Black Shark में लंबे समय तक गेम खेलने के लिए फोन में लिक्विड कूलिंग सिस्टम, एक स्पेशल बटन, डिटैचेबल गेमपैड और बड़ी बैटरी दी है।

Xiaomi Black Shark Gaming Smartphone launched With 8GB RAM, Snapdragon 845 SoC and 20 megapixel front camera | 8GB रैम और 20MP फ्रंट कैमरा के साथ Xiaomi Black Shark गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च

8GB रैम और 20MP फ्रंट कैमरा के साथ Xiaomi Black Shark गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च

HighlightsXiaomi Black Shark स्मार्टफोन लॉन्चनए स्मार्टफोन में लिक्विड कूलिंग सिस्टम समेत कई नए फीचर

नई दिल्ली, 14 अप्रैल। स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi ने आखिरकार अपने पहले गेमिंग स्मार्टफोन Xiaomi Black Shark को चीनी बाजार में लॉन्च कर दिया है। नए स्मार्टफोन को लेकर कंपनी का कहना है कि लंबे समय तक गेम खेलने के लिए फोन में लिक्विड कूलिंग सिस्टम, एक स्पेशल बटन, डिटैचेबल गेमपैड और बड़ी बैटरी दी है। Xiaomi Black Shark स्मार्टफोन की कीमत 2,999 चीनी युआन (31,100 रुपये) है। इस फोन की बिक्री 20 अप्रैल से शुरू होगी।

इसे भी पढ़ें: Coolpad का यह फोन देता है 240 घंटों का बैटरी बैकअप, कीमत 4,299 रुपये

Xiaomi Black Shark स्मार्टफोन को शाओमी की चीनी वेबसाइट के अलावा यूपिन और जेडी.कॉम पर लिस्ट हो गया है। हालांकि भारत में इस फोन के उपलब्ध होने की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। यूजर्स को यह फोन 2 कलर ऑप्शन पोलर नाइट ब्लैक और स्काई ग्रे में मिलेगा।

Xiaomi Black Shark कीमत

Xiaomi Black Shark की कीमत 2,999 चीनी युआन (31,100 रुपये) से शुरू होती है। इस कीमत आप फोन के 6 जीबी/64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को खरीद सकते हैं। वहीं, अगर आप 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज को लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 3,499 चीनी युआन (36,300 रुपये) चुकाने होंगे।

Xiaomi Black Shark स्पेसिफिकेशन

शाओमी के इस हैंडसेट में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर काम करता है। इसमें एड्रेनो 630 जीपीयू मददगार है। जैसा कि हमने पहले बताया, हैंडसेट को 6 जीबी और 8 जीबी रैम विकल्प में उतारा गया है। स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। एक 20 मेगापिक्सल और दूसरा 12 मेगापिक्सल। एलईडी फ्लैश भी इसमें दिया गया है। फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है, जिसका अपर्चर एफ/2.2 है।

इसे भी पढ़ें: Whatsapp गलती से हो गया है डिलीट तो इस तरह करें पुराने चैट को रिस्टोर

Xiaomi Black Shark 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है। फोन को पावर देती है 4000 एमएएच की बैटरी। इसमें क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट भी मौज़ूद है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से इसमें 4जी, ब्लूटूथ, जीपीएस व पर्याप्त सेंसर दिए गए हैं। फोन का कुल वज़न 190 ग्राम है।

Web Title: Xiaomi Black Shark Gaming Smartphone launched With 8GB RAM, Snapdragon 845 SoC and 20 megapixel front camera

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे