Coolpad का यह फोन देता है 240 घंटों का बैटरी बैकअप, कीमत 4,299 रुपये

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: April 13, 2018 06:44 PM2018-04-13T18:44:06+5:302018-04-13T18:44:06+5:30

फोन की बिक्री गुरुवार 8 राज्यों के 3000 मल्टी ब्रांड स्टोर में 12 अप्रैल से शुरू हो जाएगी।

Coolpad A1 and Coolpad Mega 4A launched in India Exclusives Offline Available | Coolpad का यह फोन देता है 240 घंटों का बैटरी बैकअप, कीमत 4,299 रुपये

Coolpad का यह फोन देता है 240 घंटों का बैटरी बैकअप, कीमत 4,299 रुपये

Highlightsस्मार्टफोन निर्माता Coolpad ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोनCoolpad A1 और Coolpad Mega 4A भारत में लॉन्च

नई दिल्ली, 13 अप्रैल। स्मार्टफोन मेकर कंपनी Coolpad ने अपने दो नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन Coolpad A1 और Coolpad Mega 4A को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इन दोनों ही स्मार्टफोन को ऑफलाइन खरीदा जा सकता है। फोन की बिक्री गुरुवार 8 राज्यों के 3000 मल्टी ब्रांड स्टोर में 12 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इन स्मार्टफोन की कीमत पर अगर गौर करें तो Coolpad A1 को 5,499 रुपये और Coolpad Mega 4A को 4,299 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन को गोल्ड कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Whatsapp गलती से हो गया है डिलीट तो इस तरह करें पुराने चैट को रिस्टोर

Coolpad A1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-

फोन के स्पेक्स की बात करें, तो इसमें 5.0 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जो 1280 x 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। फोन में स्नैपड्रेगन 210, 1.1 GHz क्वाडकॉर प्रोसेसर है। रैम की बात करें, तो ये 2 जीबी की है। वहीं फोन का इंटरनल स्टोरेज 16 जीबी का है। फोन के इंटरनल स्टोरेज को 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए कूलपैड A1 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है।

फ्रंट कैमरा की बात करें, तो ये 5 मेगापिक्सल का है। ये फोन एंड्रॉइड 7.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी 240 घंटों का स्टेंडबाय टाइम देती है। इस फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर नहीं दिया है, लेकिन ये प्रोक्सिमिटी सेंसर के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 2G, 3G और 4G नेटवर्क सपोर्ट, WLAN 802.11 b/g/n और ब्लूटूथ 4.0 जैसे ऑप्शन दिए हैं।

इसे भी पढ़ें: Google के Gmail में जल्द होगा बदलाव, जानें क्या होगा खास

Coolpad Mega 4A के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-

इस फोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है, जो 1 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन के इंटरनल स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में स्पेक्ट्रम 1.3 GHz क्वाडकोर प्रोसेसर दिया है। डुअल सिमकार्ड स्लॉट के साथ आने वाले इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। ये फोन एंड्ऱॉइड 7.0 नॉगट पर चलता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 2000 एमएएच की बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी 150 घंटों का स्टेंडबाय टाइम देती है।

Web Title: Coolpad A1 and Coolpad Mega 4A launched in India Exclusives Offline Available

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे