Apple के नए iOS 12 से आज उठेगा पर्दा, पूरी तरह से बदल देगा आपके आईफोन का लॉक-स्क्रीन

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: June 4, 2018 12:49 PM2018-06-04T12:49:21+5:302018-06-04T13:01:47+5:30

Apple 4 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड वाइड डिवेलपर्स कांफ्रेंस में नए ओएस iOS 12 से पर्दा उठा सकता है।

WWDC 2018: Apple's new iOS 12 may change your iPhone lock screen | Apple के नए iOS 12 से आज उठेगा पर्दा, पूरी तरह से बदल देगा आपके आईफोन का लॉक-स्क्रीन

WWDC 2018| Apple's new iOS 12| Apple's new iOS 12 features| Apple's iOS 12 new features

Highlightsऐपल अपने WWDC 2018 में कई बड़ी घोषणाएं कर सकता हैइस इवेंट में ऐपल iOS 12 के लॉन्च होने की उम्मीदनए ओएस आईओएस 12 में आईफोन का लॉक स्क्रीन ऐपल वॉच की तरह दिखाई देगा

नई दिल्ली 4 जून: अमेरिकी कंपनी ऐपल अपने WWDC (वर्ल्ड वाइड डिवेलपर्स कांफ्रेंस) 2018 में कई बड़ी घोषणाएं कर सकता है। यह इवेंट 4 जून से शुरू होगी जो 8 जून तक चलेगी। 4 दिनों तक चलने वाले इस इवेंट में कंपनी अपने नए प्रोडक्ट से पर्दा उठाती है। इस इवेंट में कई खास घोषणाओं में एक होगा ऐपल का नया ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) iOS 12, हालांकि इस ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। ऐपल की वेबसाइट में दी गई जानकारी के मुताबिक इस नए ओएस से आइफोन का लॉक स्क्रीन पूरी तरह से बदल जाएगा।

कंपनी की ओर से वेबसाइट पर जानकारी में इसके फीचर्स दिए गए हैं। वेबसाइट पर जारी इन फीचर्स के मुताबिक नए ओएस आईओएस 12 में आईफोन का लॉक स्क्रीन ऐपल वॉच की तरह दिखाई देगा। इसकी मदद से यूजर्स आईफोन के लॉक स्क्रीन पर ऐप के शॉर्टकट्स  देख सकेंगे। इससे यूजर्स किसी भी ऐप्स को आसानी से एक्सेस कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: WWDC 2018: आज से शुरू होगी Apple वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस, इन प्रोडक्ट पर रहेगी खास नजर

मीडिया में आ रही खबरों की माने तो ये आइकन 3D टच से लैस होंगे, जिससे यूजर्स इनकी डिटेल व्यू के जरिए देख पाएंगे। जैसे कि फोन ऐप, वेदर ऐप, म्यूजिक ऐप, स्टॉक और अन्य किसी एप को लॉक स्क्रीन पर रखा जा सकता है।

वही, आईफोन X से जुड़ी भी एक खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि iPhone X में ऑलवेज ऑन मोड फीचर को शामिल किया जा सकता है। इससे पहले यह फीचर कुछ एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में देखने को मिले हैं। इसके साथ ही, ऐपल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम में एक नया वॉल्यूम इंडिकेटर जोड़ा जा सकता है, जिसे लॉक स्क्रीन के ऊपर देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: Whatsapp के ये 5 लेटेस्ट शानदार फीचर्स है बड़े काम के, अब चैट होगी और भी मजेदार

वेबसाइट पर जारी तस्वीर में इसे देखा जा सकता है। नए ओएस में एक डार्क मूड भी देखा जा सकता है। हांलांकि नए ओएस के बारे में और भी कई खबरें सुनने को मिल रही हैं। हालांकि इन अफवाहों पर से पर्दा आज होने वाले इवेंट में ही उठेगा।

 

English summary :
WWDC 2018:The US company Apple can make many big announcements in its WWDC (World Wide Developers Conference) 2018 will going to be start from 4th June.


Web Title: WWDC 2018: Apple's new iOS 12 may change your iPhone lock screen

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे