Jio, Airtel और Vodafone के शानदार पोस्टपेड प्लान, मिलता है हाई स्पीड डाटा औऱ बचा हुआ डाटा अगले महीने भी होगा इस्तेमाल
By रजनीश | Updated: July 2, 2020 20:06 IST2020-07-02T20:06:02+5:302020-07-02T20:06:02+5:30
प्रीपेड प्लान की जगह यदि आप पोस्टपेड प्लान इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हम आपको एयरटेल, वोडाफोन और जियो के पोस्टपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। हालांकि जियो के प्लान में आपको वॉयस कॉलिंग के लिए चार्ज देना होगा।

प्रतीकात्मक फोटो
कोरोना के इस संकट के दौर में जहां संभव है वहां लोग ऑफिस का काम घर से ही कर रहे हैं। कई जगह अभी भी ऑड-ईवन नियम के तहत मार्केट खुलती हैं, स्कूल-कॉलेज बंद है तो लोगों के बीच इंटरनेट की खपत भी काफी ज्यादा है। ऐसे में लोगों को हाई-स्पीड और अनलिमिटेड कॉलिंग वाले प्लान की जरूरत है। तो आज हम घर से काम करने वाले लोगों के लिए जियो, एयरटेल और वोडाफोन के ऐसे पोस्टपेड प्लान बता रहे हैं जिनमें उन्हें 40 से लेकर 75 जीबी तक हाई-स्पीड डाटा मिलेगा।
वोडाफोन का 399 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन का 399 रुपये वाले प्लान ले सकते हैं। इस प्लान में 40 जीबी डाटा के साथ 200 जीबी डाटा रोल-ओवर की सुविधा मिलेगी। इस प्लान से ही आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके साथ ही आपको वोडाफोन प्ले, जी5 और मोबाइल शील्ड का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
वोडाफोन का 499 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन के 499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में आपको 75 जीबी डाटा 200 जीबी रोल-ओवर सुविधा के साथ मिलेगा। किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग करने के साथ ही यूजर्स को वोडाफोन प्ले, जी5, अमेजन प्राइम और मोबाइल शील्ड का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
एयरटेल का 499 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का पोस्टपेड प्लान लेने के लिए 499 रुपये खर्च करना होगा। इसमें 75 जीबी डाटा रोल-ओवर सुविधा के साथ मिलेगा। साथ ही आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकेंगे। इसके साथ ही अमेजन प्राइम, जी5 और एयरटेल एक्सट्रीम का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
जियो का 199 रुपये वाला प्लान
जियो के पोस्टपेड प्लान के लिए आपको 199 रुपये खर्च करना होगा। इस प्लान में 25 जीबी डाटा के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। हालांकि जियो के प्लान में कॉलिंग के लिए आपको छह पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज देना होगा।
बात करें रोल ओवर डाटा की तो इसका सीधा मतलब है कि जितना डाटा आप नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे वो डाटा आपका अगले महीने जोड़ दिया जाएगा।