भारत में PUBG मोबाइल ऐप दोबारा कब होगा लांच?, मोदी सरकार ने दिया ये जवाब

By अनुराग आनंद | Published: December 18, 2020 08:30 AM2020-12-18T08:30:19+5:302020-12-18T08:33:53+5:30

PUBG Mobile India ने हाल ही में 'Coming Soon' टीज़र जारी किया गया था। ऐसे में मोबाइल गेम प्रेमियों के लिए यह खबर बेहद अहम है।

When will the PUBG mobile app be launched in India again ?, Narendra Modi government gives this answer | भारत में PUBG मोबाइल ऐप दोबारा कब होगा लांच?, मोदी सरकार ने दिया ये जवाब

PUBG Game (File Photo)

Highlightsकुछ दिनों पहले ही PUBG Mobile India ने 'Coming Soon' टीजर जारी किया था।इस बात की स्पष्टता नहीं है कि बात बैन किए गए PUBG Mobile के बारे में हुई है या आगामी PUBG Mobile India के बारे में है।

नई दिल्ली: देश भर में लाखों PUBG मोबाइल ऐप प्रशंसक इस मोबाइल गेम के भारत में दोबारा लांच होने की बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने गुरुवार को इस मामले पर आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है। सरकार ने एक आरटीआई के जवाब में कहा है कि अभी फिलहाल इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने PUBG मोबाइल इंडिया दोबारा से लांच करने के लिए अनुमति नहीं दी है।

इससे पहले मीडिया में खबर के माध्यम से दावा किया जा रहा था कि भारत में सितंबर से भारत सरकार द्वारा बैन किया गया PUBG मोबाइल ऐप विशेष तौर पर भारतीयों के लिए लांच होने वाला है। इसके अलावा, मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह बात सामने आ रही है कि PUBG इंडिया के लोग लगातार सरकार से दोबारा लांच करने की अनुमति मांगने के लिए संपर्क करना चाह रहे हैं। 

आनंदाची बातमी! PUBG Mobile India ला मिळाली सरकारची परवानगी,

इन संस्थाओं ने आरटीआई दर्ज कर सरकार से सवाल पूछा था

बता दें कि इस संबंध में एक RTI हाल ही में MediaNama नामक संस्था द्वारा दायर की गई थी, जबकि दूसरी GEM Esports द्वारा दर्ज की गई थी। दोनों आरटीआई आवेदनकर्ता यह जानना चाहते थे कि क्या मंत्रालय ने PUBG मोबाइल इंडिया को Google और Apple के ऐप स्टोर के माध्यम से भारत में लॉन्च करने की अनुमति दी है?

<a href='https://www.lokmatnews.in/topics/pubg-game/'>पबजी गेम</a> मराठी बातम्या | PUBG Game, Latest News & Live Updates in Marathi | Marathi News (ताज्या मराठी बातम्या) at Lokmat.com

इस साल की शुरुआत में PUBG समेत सैकड़ों चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाया था

दरअसल, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे का हवाला देते हुए केंद्र सरकार ने इस साल की शुरुआत में PUBG समेत सैकड़ों चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद ही एक बार फिर से दोबारा पबजी गेम के लांच होने की खबर आने लगी थी। ऐसे में इस संबंध में सरकार द्वारा जारी काफी अहम है।

चीनला आणखी एक दणका; PUBG सह 118 Mobile Apps वर आणली बंदी india vs china latest news 18 more Chinese mobile Apps banned including PUBG by the IT Ministry mhmg | National -

आरटीआई के जवाबों में इस बात पर किसी प्रकार की स्पष्टता नहीं थी कि बात बैन किए गए PUBG Mobile के बारे में हुई है या आगामी PUBG Mobile India के बारे में है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही PUBG Mobile India ने 'Coming Soon' टीजर जारी किया था।

Web Title: When will the PUBG mobile app be launched in India again ?, Narendra Modi government gives this answer

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे