Whatsapp Payment System Update: अगर आप व्हाट्सऐप के जरिए पेमेंट करते या पैसे मंगवाते है तो यह अपडेट आपके लिए है। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स को यह कहा है कि वे अपने "लीगल" नामों को व्हाट्सऐप के साथ साझा करें। व्हाट्सऐप के तरफ से यह अपडेट उन लोगों के लिए है जो व्हाट्सऐप के जरिए पैसे भेजने और मंगवाने के लिए अपने ऐप पर यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) आधारित पेमेंट सर्विस को इनेबल किया है। व्हाट्सऐप का कहना है कि यह "लीगल" नाम वह नाम है जिसे व्हाट्सऐप अन्य यूजर्स के साथ शेयर करेगा जो उस शख्स को पैसे भेजने या मंगवाने के लिए इस्तेमाल करेगा। इसके लिए व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को एक नोटिफिकेश्न भी भेज रहा है जिसमें इस अपडेट की जानकारी दी जा रही है।
क्या है यह "लीगल" नाम
व्हाट्सऐप का कहना है कि जो कोई भी उसका यूजर यूपीआई के जरिेए व्हाट्सऐप द्वारा पेमेंट या भुगतान करता है, उसे अपना "लीगल" नाम बताना होगा। इस पर बोलते हुए व्हाट्सऐप ने कहा, "जब आप व्हाट्सऐप पर पेमेंट का उपयोग करते हैं, तो अन्य यूपीआई यूजर्स आपका कानूनी नाम देख पाएंगे। आपके बैंक अकाउंट पर यह वही नाम है।" कंपनी के मुताबिक, वह नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के दिशानिर्देशों को पालन करते हुए यूजर्स से उनका "लीगल" नाम बताने को कह रहा है। हालांकि इसके पीछे यूपीआई पेमेंट सिस्टम के जरिए हो रही धोखाधड़ी को कम करना है।
दोनों नाम एक ही होना चाहिए
व्हाट्सऐप के अनुसार "लीगल" नाम वह नाम है जिस नाम से बैंक में आपका खाता है। व्हाट्सऐप आपके नंबर के जरिए बैंक में हो रहे "लीगल" नाम को पता लगाता है ताकि वह आपको बेहतर सेवा दे सके और इससे धोखाधड़ी रोकी जा सकी। इस पर बोलते हुए व्हाट्सऐप कहता है, "जब आप व्हाट्सऐप पर पेमेंट का उपयोग करते हैं, तो अन्य यूपीआई यूजर आपका कानूनी नाम देख पाएंगे। आपके बैंक अकाउंट पर यह वही नाम है।" तो ऐसे में अगर आप करते हैं व्हाट्सऐप पेमेंट का इस्तेमाल तो आपको बताने होंगे आपके "लीगल" नाम।