Whatsapp ने एंड्रॉयड ऐप के लिए जारी किया पिक्चर-इन-पिक्चर मोड, इस तरह करेगा काम

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 4, 2018 04:34 PM2018-10-04T16:34:54+5:302018-10-04T16:34:54+5:30

फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप ने इस साल की शुरुआत में iOS यूजर के लिए PIP मोड को लॉन्च किया था। अब कंपनी एड्रॉयड यूजर्स को ये सुविधा देने वाली है।

WhatsApp new feature For Android App Picture-in-Picture Mode for Watching Instagram, YouTube, Facebook Videos | Whatsapp ने एंड्रॉयड ऐप के लिए जारी किया पिक्चर-इन-पिक्चर मोड, इस तरह करेगा काम

Whatsapp ने एंड्रॉयड ऐप के लिए जारी किया पिक्चर-इन-पिक्चर मोड, इस तरह करेगा काम

Highlightsव्हाट्सऐप बीटा पर आया WhatsApp PiP मोडव्हाट्सऐप ने इस साल की शुरुआत में iOS यूजर के लिए PIP मोड को लॉन्च किया थापिक्चर-इन-पिक्चर मोड को बीटा वर्जन 2.18.301 एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर जारी किया गया

नई दिल्ली, 4 अक्टूबर: इंस्टेट मैसेजिंग ऐप ने हाल ही में अपने एंड्रॉयड बीटा ऐप में 'swipe to reply' का फीचर लॉन्च किया है। कंपनी लगातार अपने ऐप में नए-नए फीचर और अपडेट रोलआउट कर रही है। इसी के साथ ही Whatsapp ने एक और नए फीचर को अपने ऐप में शामिल किया है। WABeta Info की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप अपने एंड्रॉयड ऐप पर वीडियो के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड को जारी करने वाली है।

बता दें कि फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप ने इस साल की शुरुआत में iOS यूजर के लिए PIP मोड को लॉन्च किया था। अब कंपनी एड्रॉयड यूजर्स को ये सुविधा देने वाली है। फिलहाल, पिक्चर-इन-पिक्चर मोड को बीटा वर्जन 2.18.301 एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर जारी किया गया है। इस फीचर का इस्तेमाल आप यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम वीडियो को व्हाट्सऐप चैट विंडो में ही देख सकते हैं। मतलब कि अब आप चैट ऐप में फीचर आने के बाद किसी कॉन्टैक्ट द्वारा भेजे वीडियो को देखने के लिए आपको Instagram, Facebook और YouTube ऐप में जाने की जरूरत नहीं होगी।

PiP सपोर्ट मिलने के बाद यदि आप किसी YouTube लिंक पर क्लिक करते हैं तो वीडियो ऐप में ही प्ले होनी शुरू हो जाएगी। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर फिलहाल सही ढंग से काम नहीं कर रहा है। चैट छोड़ते ही वीडियो अपने आप बंद हो जाती है। लेकिन उम्मीद है कि बीटा वर्जन के बाद आम यूजर्स के लिए यह फीचर जारी होने तक इस समस्या को दूर कर लिया जाएगा।

Image result for WhatsApp is rolling out

हाल ही में व्हाट्सऐप ने अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 'Swipe to Reply'फीचर को जारी कर दिया है। इस फीचर की मदद से यूजर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर जल्द ही रिप्लाई भेज पाएंगे। कंपनी कई दिनों से इस फीचर पर काम कर रही थी। हालांकि इस फीचर को व्हाट्सऐप के एंड्ऱॉयड बीटा वर्जन 2.18.300 पर उपलब्ध कराया है। बता दें कि Whatsapp ने यह फीचर पहले आईफोन यूजर के लिए जारी किया था। अब इसे एंड्रॉयड के लिए भी जारी कर दिया गया है। सबसे पहले WABetaInfo ने इस जानकारी को सार्वजनिक किया।

Web Title: WhatsApp new feature For Android App Picture-in-Picture Mode for Watching Instagram, YouTube, Facebook Videos

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे