अब फेसबुक मैसेंजर से भी कर सकेंगे व्हाट्सएप रिप्लाई, इंटीग्रेशन फीचर पर चल रहा है काम

By रजनीश | Updated: July 8, 2020 12:54 IST2020-07-08T12:54:23+5:302020-07-08T12:54:23+5:30

फेसबुक के मैसेंजर और व्हाट्सएप के इंटीग्रेशन को लेबर लंबे समय से खबरें आ रही थीं लेकिन अब जल्द ही कंपनी इस फीचर को रोल आउट कर सकती है।

WhatsApp, Facebook Messenger Integration Said to Be in the Works Report | अब फेसबुक मैसेंजर से भी कर सकेंगे व्हाट्सएप रिप्लाई, इंटीग्रेशन फीचर पर चल रहा है काम

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsडेवलपर Alessandro Paluzzi का कहना है कि सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक वॉट्सऐप और मैसेंजर के बीच कम्युनिकेशन इंटिग्रेशन करने पर काम कर रही है।डेवलपर ने इस इंटिग्रेशन से जुड़े कुछ रेफ्रेंस भी देखे। ऐसा कोड जिससे यह पता चलता है कि फेसबुक अपने लोकल डेटाबेस में कुछ टेबल क्रिएट कर रहा है।

फेसबुक अपने मेसेजिंग ऐप मैसेंजर और वॉट्सऐप को इंटिग्रेट करने पर काम कर रही है। वॉट्सऐप फीचर को ट्रैक करने वाली वेबबीटाइनफो (WABetaInfo) की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक अपने दो फेमस ऑनलाइन चैटिंग ऐप के बीच कम्युनिकेशन इनेबल करने पर काम कर रही है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप का मालिकाना हक भी फेसबुक के पास है। और अगर फेसबुक मैसेंजर और व्हाट्सएप को इंटिग्रेट करता है तो मेसेंजर के जरिए ही वॉट्सऐप पर भी बात की जा सकेगी। 

फिलहाल इस फीचर को लेकर कई तरह के सवाल हैं और देखना यह है कि डेटा इनक्रिप्शन और यूजर सिक्यॉरिटी से समझौता किए बगैर फेसबुक किस तरह यह इंटिग्रेशन करती है।

वेबबीटाइनफो की रिपोर्ट के मुताबिक, डेवलपर Alessandro Paluzzi का कहना है कि सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक वॉट्सऐप और मैसेंजर के बीच कम्युनिकेशन इंटिग्रेशन करने पर काम कर रही है।

डेवलपर ने इस इंटिग्रेशन से जुड़े कुछ रेफ्रेंस भी देखे। ऐसा कोड जिससे यह पता चलता है कि फेसबुक अपने लोकल डेटाबेस में कुछ टेबल क्रिएट कर रहा है, जिससे दूसरे वॉट्सऐप यूजर्स के साथ मेसेज और सर्विसेज मैनेज हो सकें। 

कोड के मुताबिक, इस इंटिग्रेशन से कॉन्टैक्ट के फोन नंबर, मेसेज काउंटर, आर्काइव चैट जैसी जानकारी भी मिल सकेगी। फेसबुक मेसेंजर चुनिंदा वॉट्सऐप ग्रुप के मेंबर और कॉन्टेक्ट की प्रोफाइल पिक्चर्स भी देख सकेगा। रिपोर्ट के मुताबिक अगर इंटिग्रेशन हो जाता है इसके बाद भी वॉट्सऐप मेसेजेस ऐंड-टू-ऐंड इनक्रिप्टेड ही रहेंगे। 

Web Title: WhatsApp, Facebook Messenger Integration Said to Be in the Works Report

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे