Whatsapp दुनिया भर में हुआ ठप, 1.5 अरब यूजर्स को हुई परेशानी, ट्वीटरबाजों ने खूब लिए मजे

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: January 23, 2019 12:47 PM2019-01-23T12:47:18+5:302019-01-23T12:47:18+5:30

डिजिटल सर्विसेज की रुकावट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, दुनिया भर में एंड्रॉयड और iOS दोनों ही यूजर्स को इस दिक्कत का सामना करना पड़ा। खबरों के मुताबिक, 1.5 अरब यूजर्स में से ज्यादातर मेसेजिंग ऐप में लॉगिन नहीं कर पा रहे थे।

Whatsapp down: Whatsapp users trolls on twitter as chat app not working | Whatsapp दुनिया भर में हुआ ठप, 1.5 अरब यूजर्स को हुई परेशानी, ट्वीटरबाजों ने खूब लिए मजे

Whatsapp down

HighlightsWhatsApp मंगलवार देर रात को करीब 15 मिनट तक बंद रहा1.5 अरब यूजर्स में से ज्यादातर मेसेजिंग ऐप में लॉगिन नहीं कर पा रहे थे।करीब 59 प्रतिशत लोगों को कनेक्शन संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ा

इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp मंगलवार देर रात को भारत समेत दुनिया भर में अचानक काम करना बंद कर दिया। करीब 15 मिनट तक ऐप पर ये समस्या बनी रही, जिससे दुनिया भर के लोगों को मैसेज भेजने और मिलने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। दुनिया भर के व्हाट्सऐप यूजर्स ऐप में लॉगइन नहीं कर पा रहे थे। इसके चलते यूजर्स को न तो मैसेज रिसीव हो रहे थे और न ही वे कोई मैसेज भेज पा रहे थे। 

डिजिटल सर्विसेज की रुकावट को ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, दुनिया भर में एंड्रॉयड और iOS दोनों ही यूजर्स को इस दिक्कत का सामना करना पड़ा। खबरों के मुताबिक, 1.5 अरब यूजर्स में से ज्यादातर मेसेजिंग ऐप में लॉगिन नहीं कर पा रहे थे। व्हाट्सऐप के क्रैश होने का कोई कारण अभी तक सामने नहीं आया है। कंपनी ने अभी तक इस बाबत कोई जानकारी नहीं दी है।

whatsapp-crash
whatsapp-crash

59 प्रतिशत यूजर्स को आई कनेक्शन की दिक्कत

भारत समेत अमेरिका, यूरोप और दुनिया भर के यूजर्स ने WhatsApp डाउन होने की शिकायत की। प्रभावित यूजर्स में से करीब 59 प्रतिशत लोगों को कनेक्शन संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, 22 प्रतिशत WhatsApp यूजर्स को मैसेज रिसीव करने में दिक्कत हुई। हालांकि, यह दिक्कत सभी यूजर्स को नहीं आई है।

पिछले साल भी WhatsApp दुनिया भर में हुआ था ठप

बता दें कि पिछले साल नवंबर 2018 में WhatsApp दुनिया भर के यूजर्स के लिए डाउन हुआ था। व्हाट्सऐप डाउन होने का मामला उस बड़े कदम के ठीक एक दिन बाद आया है, जिसमें मैसेजिंग ऐप ने दुनिया भर के यूजर्स के लिए कोई भी मैसेज फॉरवर्ड करने की लिमिट 5 कर दी है। भारत में इस लिमिट को छह महीने पहले लागू किया गया था, अब इसे दुनिया भर के यूजर्स पर लागू कर दिया गया है।

whatsapp
whatsapp

लोगों ने WhatsApp डाउन होने से जुड़े मामले की शिकायत ट्विटर पर कुछ इस तरह से की है। वहीं, ट्विटरबाजों ने इसकी अलग-अलग तरह से चुटकी भी ली है।





Web Title: Whatsapp down: Whatsapp users trolls on twitter as chat app not working

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे