WhatsApp दे सकता है यूजर को कभी भी मैसेज डिलीट करने का विकल्प, नए वाटसेप अपडेट में मिलेंगी नई सुविधाएं

By विनीत कुमार | Published: November 3, 2021 01:33 PM2021-11-03T13:33:04+5:302021-11-03T13:33:04+5:30

WhatsApp फिलहाल 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर के तहत मैसेज को हाटाने के लिए एक घंटे से कुछ अधिक समय देता है। ये फीचर सबसे पहले 2017 में आया था।

WhatsApp ‘Delete for Everyone’ feature may change soon as company could end time limit | WhatsApp दे सकता है यूजर को कभी भी मैसेज डिलीट करने का विकल्प, नए वाटसेप अपडेट में मिलेंगी नई सुविधाएं

WhatsApp के 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर में होगा बदलाव (फाइल फोटो)

HighlightsWhatsApp के 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर में कंपनी ला सकती है बदलाव।नए फीचर से तहत यूजर्स कभी भी भेजा हुआ मैसेज डिलीट कर सकेंगे, अभी इस पर समय निर्धारित है।'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर 2017 में आया था, आज बड़ी संख्या में लोग इसका इस्तेमाल करते हैं।

नई दिल्ली: लोकप्रिय मैसेजिग ऐप वाटसेप आने वाले दिनों में 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर में बड़ा बदलाव लेकर आ सकता है। WaBetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फीचर के लिए निर्धारित समयसीमा को बढ़ा सकती है। इसके तहत यूजर के पास कभी भी मैसेज डिलीट करने का विकल्प मौजूद रहेगा।

'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर को कंपनी सबसे पहले 2017 में लेकर आई थी। मौजूदा समय में ये सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले फीचर में से एक है। कई बार जब यूजर गलती से किसी ग्रुप या किसी शख्स को कोई मैसेज या तस्वीर, वीडियो आदि भेज देते हैं तो वे इसे डिलीट कर सकते हैं।

वाटसेप ने शुरुआत में इसके लिए सात मिनट निर्धारित किए थे। कुछ महीनों बाद इस समयसीमा को एक घंटे से ज्यादा 68 मिनट का कर कर दिया गया। इसके बाद आप सभी के लिए मैसेज डिलीट नहीं कर सकते हैं। बहरहाल, अब कंपनी ऐसा विकल्प देने पर विचार कर रही है जिसके तहत यूजर कभी भी अपना मैसेज डिलीट कर सकेंगे।

'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर पर अभी भी काम जारी

रिपोर्ट के अनुसार वाटसेप के v2.21.23.1 एंड्रॉइड बीटा वर्जन में नया फीचर देखा गया है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस फीचर पर अभी भी काम जारी है और यूजर्स को इस नए अपडेट के बारे में फिलहाल बहुत उत्साहित नहीं होना चाहिए।

फिलहाल ये भी साफ नहीं है कि नया फीचर कब तक यूजर्स के लिए रिलीज किया सकेगा। वाटसेप यूजर्स को मैसेजिंग चैट में पर्सनल और ग्रुप चैट से मैसेज डिलीट करने के लिए अभी सिर्फ एक घंटे से कुछ अधिक का समय मिलता है। मैसेज डिलीट करने पर स्क्रिन पर एक सूचना दी जाती है कि 'यह संदेश डिलीट कर दिया गया है।' 

इसके अलावा, WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp के iOS संस्करण में एक नया वीडियो प्लेबैक इंटरफेस मिल सकता है। इससे कोई भी वीडियो को फुलस्क्रीन में पॉज या प्ले कर सकेगा या पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) विंडो को बंद कर सकेगा। यह सुविधा पहले से ही कुछ उन यूजर्स को दिख रही है जो ऐप का v2.21.220.15 iOS बीटा वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं। यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अक्टूबर में रोल आउट किया गया था।

Web Title: WhatsApp ‘Delete for Everyone’ feature may change soon as company could end time limit

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे