... जब Whatsapp ने यूजर्स को कहा - डिलीट कर दो Facebook App

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 21, 2018 13:29 IST2018-03-21T13:29:47+5:302018-03-21T13:29:47+5:30

#Delete Facebook के तहत दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में लोग बड़ी संख्या में अपने फेसबुक अकाउंट्स को डिलीट कर रहे हैं।

WhatsApp Co-Founder Brian Acton tweets Delete Facebook app | ... जब Whatsapp ने यूजर्स को कहा - डिलीट कर दो Facebook App

... जब Whatsapp ने यूजर्स को कहा - डिलीट कर दो Facebook App

HighlightsActon ने अपने ट्वीट में हैशटैग के साथ 'It is time. #deletefacebook' लिखा है।फेसबुक के डाटा लीक को लेकर काफी चर्चाएं चल रही है।

नई दिल्ली, 21 मार्च। फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप ने फेसबुक के डाटा चोरी को लेकर बड़ा बयान दिया है। व्हाट्सऐप के को-फाउंडर Brian Acton ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर के सबको चौका दिया है। दरअसल, व्हाट्सऐप के को-फाउंडर Brian Acton ने ट्वीट में कहा है कि सभी यूजर्स को फेसबुक ऐप डिलीट कर देना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: 10,000 रुपये से भी कम है इन स्मार्टफोन्स की कीमत, फीचर्स और लुक्स में जबरदस्त

Acton ने अपने ट्वीट में हैशटैग के साथ 'It is time. #deletefacebook' लिखा है। हालांकि, इस ट्वीट को लेकर फेसबुक और व्हाट्सऐप की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। आपको बता दें कि फेसबुक ने साल 2014 में व्हाट्सऐप को करीब 19 अरब डॉलर में खरीद लिया था। वहीं, एक्टन ने 2017 में व्हाट्सऐप से इस्तीफा दे दिया था।


Brian Acton की ओर से यह ट्वीट ऐसे समय पर आया है जब फेसबुक के डाटा लीक को लेकर काफी चर्चाएं चल रही है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में पॉलीटिकल डाटा ऐनालिटिक्स फर्म कैंब्रिज ऐनालिटिका की ओर से 2016 में अमेरिकी प्रेसिडेंट इलेक्शन में 50 मिलियन यूजर्स का डाटा हैक करके उसके गलत इस्तेमाल का खुलासा किया गया है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय बाजार में जल्द दस्तक देंगे ये स्मार्टफोन्स, फीचर्स जानकर हो जाएंगे हैरान

इस खबर के बाद से फेसबुक की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही है। कंपनी के शेयर में भी काफी गिरावट आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक को एक दिन में 6.06 बिलियन डॉलर का घाटा हुआ है। #Delete Facebook के तहत दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में लोग बड़ी संख्या में अपने फेसबुक अकाउंट्स को डिलीट कर रहे हैं।

Web Title: WhatsApp Co-Founder Brian Acton tweets Delete Facebook app

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे