व्हाट्सएप के पांच नए फीचर्स करेंगे ये काम आसान, जानें क्या है इनकी खासियत

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 24, 2018 13:32 IST2018-07-24T13:32:31+5:302018-07-24T13:32:31+5:30

WhatsApp 5 News Features:व्हाट्सएप जल्द ही दो नए ऐसे फीचर भी जोड़ने वाला है जिससे यूजर चैट को म्यूट और एप को बिना खोले ही मैसेज पढ़ सकते हैं।

WhatsApp 5 'new' WhatsApp features know about | व्हाट्सएप के पांच नए फीचर्स करेंगे ये काम आसान, जानें क्या है इनकी खासियत

WhatsApp 5 News Features| what is the whatsapp new features

व्हाट्सएप हमेशा ही अपने यूजर्स के लिए कोई न कोई नए फीचर्स लाता ही रहता है। लेकिन इस साल 2018 में व्हाट्सएप अभी तक काफी सारे फीचर्स एड कर चुका है। व्हाट्सएप के 1.5 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं। अपने यूजर्स के लिए व्हाट्सएप और भी बेहतरीन फीचर्स लेकर आया है। स्पैम से बचने के लिए सस्पीशियस लिंक इंडिकेटर, ग्रुप वीडियो कॉलिंग, फॉरवर्डेड लेबल फीचर और भी बहुत सारे फीचर्स जिनके बारे में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं। 

ये काम हो जाएंगे आसान

1.व्हाट्सएप लाया है एक ऐसा फॉरवर्ड फीचर जिससे आपको यह पता चलेगा कि मैसेज कैसा है और उसे आगे फॉरवर्ड करना है या नहीं। अगर मैसेज को  सेन्डर ने नहीं लिखा होगा तो भेजे हुए मैसेज के ऊपर फॉरवर्ड लिखा हुआ आएगा। अगर वहीँ ही ऐसा हो की सेन्डर कॉपी पेस्ट करता हो या गैलरी से कुछ भेजता हो तो मैसेज के ऊपर फॉरवर्ड लिखकर नहीं आएगा। ये फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए ही है। 

यह भी पढ़ें- ये हैं इंस्टाग्राम के बेस्ट 3 फीचर्स, ऐसे करें इस्तेमाल

2. व्हाट्सएप जल्द ही दो नए ऐसे फीचर भी जोड़ने वाला है जिससे यूजर चैट को म्यूट और एप को बिना खोले ही मैसेज पढ़ सकते हैं। इसका मतलब यह है कि यूजर को अगर कोई मैसेज मिलता है तो वह बिना एप खोले ही नोटिफिकेशन पैनल से मैसेज को पढ़ सकता है। बता दें की नोटिफिकेशन पैनल सिर्फ रिप्लाई का ऑप्शन देता है। 

3. व्हाट्सएप नोटिफिकेशन पैनल से आप डायरेक्ट ही चैट को म्यूट कर सकते हैं। बता दे  कि यह फीचर केवल एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.216 पर उपलब्ध है। 

4. व्हाट्सएप लाया है सस्पीशियस लिंक डिटेक्शन फीचर जिसकी मदद से आप फेक न्यूज और मैसेज को पहचान सकते हैं। अगर आपके पास कोई भी लिंक आता है तो इस फीचर की मदद से आपको यह पता चल जाएगा की यह फेक है या किसी वेबसाइट का है। WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार आपको इस फीचर को अपने के लिए अपने व्हाट्सएप को व्हॉट्सएप 2.18.221 वर्जन में अपडेट करना होगा।

यह भी पढ़ें- आपका एंड्रॉयड फोन Google Map के जरिए चुपके से कर रहा है सर्च और लोकेशन हिस्ट्री को ट्रैक, बचने के लिए ये है तरीका

5.व्हॉट्सएप का मीडिया विजिबिलिटी फीचर जिससे आप व्हाट्सएप के मीडिया पर कंट्रोल रख सकते हैं। चाहें वह किसी भी कांटेक्ट या ग्रुप की मीडिया हो।   इस विंडो में एक बार एंट्री करने के बाद आपसे मीडिया विजिबिलिटी ऑप्शन के बारे में पूछा जाएगा जिसमें ये कहा जाएगा कि क्या आप नया डाउनलोडेड मीडिया चैट या गैलरी में से खोलना चाहते हैं। इस फीचर की मदद से आप गैलरी में व्हॉट्सएप मीडिया की उन चीजों को आने से रोक सकते हैं जिनको आप अपने फोन की गैलरी में नहीं रखना चाहतें हैं। मीडिया विजिबिलिटी को 2.18.194 के बीटा एंड्रॉयड वर्जन पर पाया जा सकता है। 

(रिपोर्ट- वंदना यादव)

English summary :
5 WhatsApp Features: To avoid spam, Suspicious Link Indicator, Group Video Calling, Forwarded Labels Feature and many more news whatsapp will make WhatsApp more exciting.


Web Title: WhatsApp 5 'new' WhatsApp features know about

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे