ये हैं इंस्टाग्राम के बेस्ट 3 फीचर्स, ऐसे करें इस्तेमाल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 23, 2018 04:51 PM2018-07-23T16:51:46+5:302018-07-23T16:51:46+5:30

इंस्टाग्राम जब आया था तब इसमें सिर्फ यूजर अपनी स्क्वायर फोटो को अपलोड कर सकते थे। लेकिन फिर बाद में इंस्टा ने बदलाव किए और अब यूजर फोटो के साथ-साथ वीडियो और स्टोरी भी पोस्ट कर सकते हैं।

Instagram Top 3 features you should know | ये हैं इंस्टाग्राम के बेस्ट 3 फीचर्स, ऐसे करें इस्तेमाल

ये हैं इंस्टाग्राम के बेस्ट 3 फीचर्स, ऐसे करें इस्तेमाल

(वंदना यादव) 
आज के दौर में इंस्टाग्राम ऐप काफी पॉपुलर बनता जा रहा है। अपनी पॉपुलैरिटी को ध्यान में रखकर यूजर्स यह ऐप में कोई न कोई बदलाव लाता ही रहता है। इंस्टग्राम को पता है कि कैसे अपने यूजर्स के लिए ऐप में सुधार लाना है. इसके साथ ही कैसे ऐप को और भी ज्यादा मनोरंजक बनाना है। इसलिए ही इंस्टाग्राम के यूजर्स भी हर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं।

इंस्टाग्राम जब आया था तब इसमें सिर्फ यूजर अपनी स्क्वायर फोटो को अपलोड कर सकते थे। लेकिन फिर बाद में इंस्टा ने बदलाव किए और अब यूजर फोटो के साथ-साथ वीडियो और स्टोरी भी पोस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा भी इंस्टा ने और भी बहुत से फीचर्स जोड़े हैं जैसे इमोजी स्लाइडर्स, कंडक्ट पोल और स्टोरी साउंडट्रैक जो की बहुत ही मजेदार हैं।

ये भी पढ़ें: जियो यूजर के लिए बड़ी खबर, Jio Phone के 501 रुपये नहीं बल्कि देने होंगे 1,095 रुपये, ये हैं पूरी शर्तें

आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे इन खास फीचर्स का इस्तेमाल करके आप अपनी स्टोरी को और भी ज्यादा दिलचस्प बना सकते हैं।

इमोजी स्लाइडर्स  

1. सबसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को खोलें और बाईं तरफ दिए गए कैमरा आइकन पर क्लिक करें। उसके बाद आप कोई फोटो क्लिक करें या फिर गैलरी से कोई फोटो चुन लें।

2. फोटो चुनने के बाद दाईं तरफ दिए गए इमोजी आइकन को चुने या फिर स्वाइप अप करके इमोजी आइकन पर पहुचें।

3. उसके बाद आप इमोजी स्लाइडर पर टैप करके इसे अपनी स्टोरी में जहाँ भी जोड़ना चाहतें हैं वहां पर क्लिक कर दें।

4. अब आप अपना प्रश्न टाइप करें और स्लाइडर के लिए अपना इमोजी चुने और स्टोरी पोस्ट करें।  

ये भी पढ़ें: पॉप-अप कैमरा वाले Vivo Nex की आज पहली सेल, मिल रहा 5,000 रुपये का डिस्काउंट

कंडक्ट पोल

1. इंस्टाग्राम खोलें कैमरा आइकन पर क्लिक करें और कोई भी तस्वीर चुन लें।

2. उसके बाद दाई तरफ तीसरे आइकन को चुने या स्वाइप अप करके इमोजी आइकन को चुन लें।

3. इमोजी चुनने के बाद पोल ऑप्शन को चुने।

4. अब अपना प्रश्न टाइप करें और अपनी क़्वेरी के साथ पोल को सिंक करके पोस्ट करें।

स्टोरी साउंडट्रैक

1. सबसे पहले इंस्टाग्राम को खोलें और कैमरा आइकन पर क्लिक करें। अब आप अपनी कोई तस्वीर क्लिक करें या फिर गैलरी से कोई भी तस्वीर को चुन लें।

2. उसके बाद दाईं ओर तीसरे आइकन को चुनकर या स्वाइप अप करके इमोजी आइकन को चुनें।

3. म्यूजिक का ऑप्शन ढूंढ़कर अपनी स्टोरी में जोड़ने के लिए क्लिक करें। आप चाहें तो म्यूजिक लाइब्रेरी से भी अपनी पसंद का गाना चुनकर स्टोरी में ऐड कर सकते हैं।

4. म्यूजिक को चुनने के बाद उसे तेज या रिवाइंड करने का ऑप्शन भी मिलता है। जिसे पूरा करके आप अपनी स्टोरी को शेयर करें।

(वंदना यादव lokmatnewsHindi के साथ इंटर्न कर रही हैं) 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें। 

Web Title: Instagram Top 3 features you should know

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे