वोडाफोन का ऐसा प्लान, फ्री कॉलिंग और इंटरनेट के अलावा होटल बुकिंग से लेकर एयरपोर्ट तक पर मिलती है छूट, बढ़ गई कीमत

By रजनीश | Updated: May 12, 2020 13:01 IST2020-05-12T12:06:38+5:302020-05-12T13:01:08+5:30

इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, यूजर्स को नेटफ्लिक्स, Zee5 और अमेजॉन प्राइम विडियो जैसे एंटरटेनमेंट एप्स का एक्सेस मिलता है। 

Vodafone RedX Postpaid Plan Price Hiked by Rs. 100 Now Costs Rs. 1,099 per Month | वोडाफोन का ऐसा प्लान, फ्री कॉलिंग और इंटरनेट के अलावा होटल बुकिंग से लेकर एयरपोर्ट तक पर मिलती है छूट, बढ़ गई कीमत

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsवोडाफोन अपने रेडएक्स प्लान सब्सक्राइबर्स को 14 देशों के लिए स्पेशल ISD रेट्स ऑफर करता है। Hotel.com के जरिए होटल बुकिंग करने पर 10 फीसदी का फ्लैट ऑफ दिया जाता है।

वोडाफोन ने अपने काफी ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले एक पोस्टपेड प्लान की कीमत को बढ़ा दिया है। इस प्लान का नाम रेडएक्स (RedX) है। यह एक प्रीमियम पोस्टपेड प्लान है। अभी तक वोडाफोन के इस प्लान के यूजर्स को 999 रुपये महीने चार्ज देने होते थे लेकिन अब कंपनी ने इस प्लान की कीमत बढ़ाकर 1,099 रुपये कर दिया है। 

इस रेडएक्स प्लान में कंपनी तेज डेटा स्पीड के साथ 4G नेटवर्क देने का वायदा करता है। हालांकि प्लान की सिर्फ कीमत बढ़ाई गई है बाकी इसमें मिलने वाली सारी सुविधाएं पहले वाली ही हैं। 

हालांकि, वोडाफोन ने अब हाइलाइट किया है कि एक हफ्ते में 300 से ज्यादा यूनीक नंबर्स को कॉल करने वाले सब्सक्राइबर्स को कॉमर्शियल यूजर्स के रूप में क्लासीफाइड किया जाएगा। 

वोडाफोन ने यह भी कहा है कि 50 मिनट से कम के वॉइस यूजेज के साथ 150GB से ज्यादा डेटा यूजेज वाले सब्सक्राइबर्स को भी कॉमर्शियल यूजर्स माना जाएगा।

रेडएक्स प्लान में मिलने वाली सुविधाएं
इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, यूजर्स को नेटफ्लिक्स, Zee5 और अमेजॉन प्राइम विडियो जैसे एंटरटेनमेंट एप्स का एक्सेस मिलता है। 

इसके अलावा, रेडएक्स यूजर्स बिना किसी एकस्ट्रा चार्ज के हर 12 महीने के लिए 7 दिनों के iRoam पैक को इनेबल कर सकते हैं। इस पैक की कीमत 2,999 रुपये है। वोडाफोन इस प्लान में हर साल 4 एयरपोर्ट लाउन्ज का एक्सेस उपलब्ध है। 

वोडाफोन अपने रेडएक्स प्लान सब्सक्राइबर्स को 14 देशों के लिए स्पेशल ISD रेट्स ऑफर करता है। अमेरिका और कनाडा के लिए 50 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज किया जाता है, जबकि यूके के लिए 3 रुपये प्रति मिनट का चार्ज लगता है। इसके अलावा, Hotel.com के जरिए होटल बुकिंग करने पर 10 फीसदी का फ्लैट ऑफ दिया जाता है।

कॉमर्शियल यूजेज पॉलिसी
वोडाफोन का कहना है कि 1 हफ्ते में 15 मिनट से कम की क्यूम्यलेटिव इनकमिंग कॉल ड्यूरेशन वाले सब्सक्राइबर्स को कमर्शियल यूजर्स माना जाएगा। कंपनी ने यह भी कहा है कि एक दिन में 300 मिनट से ज्यादा क्यूम्यलेटिव आउटगोइंग कॉल ड्यूरेशन वाले सब्सक्राइबर्स को भी कमर्शियल यूजर्स माना जाएगा।

रेडएक्स प्लान में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम विडियो, Zee5 और वोडाफोन प्ले जैसे एंटरटेनमेंट ऐप्स का एनुअल सब्सक्रिप्शन शामिल है।

English summary :
In this RedX plan, the company promises to provide 4G network with faster data speed. Although only the price of the plan has been increased, the rest of the facilities available in it are the same as before.


Web Title: Vodafone RedX Postpaid Plan Price Hiked by Rs. 100 Now Costs Rs. 1,099 per Month

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे