Vodafone का नया प्लान देगा Jio और Airtel को चुनौती, सिर्फ 99 रु में मिलेगा अनलिमिटेड कॉल

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 13, 2018 05:16 PM2018-08-13T17:16:49+5:302018-08-13T17:16:49+5:30

वोडाफोन का यह पैक जियो के 98 रुपये और एयरटेल के 99 रुपये वाले रीचार्ज पैक को चुनौती देगा। जियो के पैक में कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ-साथ डेटा भी मिलता है।

Vodafone offer Unlimited Calls at just Rs 99, Rival Jio and Airtel | Vodafone का नया प्लान देगा Jio और Airtel को चुनौती, सिर्फ 99 रु में मिलेगा अनलिमिटेड कॉल

Vodafone का नया प्लान देगा Jio और Airtel को चुनौती, सिर्फ 99 रु में मिलेगा अनलिमिटेड कॉल

HighlightsVodafone के नए प्लान की वैधता 28 दिनों की होगीवोडाफोन का 99 रुपये वाला प्लान कंपनी की वेबसाइट और ऐप पर उपलब्धजियो के पैक में कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ-साथ डेटा भी मिलता है

नई दिल्ली, 13 अगस्त: जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में कदम रखते ही अपने यूजर्स के लिए फ्री अनलिमिटेड कॉल ऑफर का वादा किया था। Jio के बाद से दूसरी टेलीकॉम सर्विस कंपनी एयरटेल, आइडिया और बीएसएनएल के बीच भी डेटा और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा देने को लेकर जंग शुरू हो गई थी। अब कंपनियों की कोशिश है कि यूजर्स को सस्ती कीमत में ज्यादा बेनिफिट दिया जाए। इसी के तहत Vodafone ने अपने प्रीपेड यूजर्स को ध्यान में रखते हुए 99 रुपये का रीचार्ज पैक पेश किया है। इस पैक में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलेगी। वहीं, Airtel का भी 99 रुपये वाला प्लान बाजार में पहले से मौजूद है।

बता दें कि वोडाफोन का यह पैक जियो के 98 रुपये और एयरटेल के 99 रुपये वाले रीचार्ज पैक को चुनौती देगा। जियो के पैक में कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ-साथ डेटा भी मिलता है।

क्या मिलेगा Vodafone के 99 रुपये प्लान में

वोडाफोन के नए 99 रुपये वाले रीचार्ज पैक में यूजर्स को रोज 250 मिनट और एक हफ्ते में 1,000 मिनट तक कॉल की सुविधा मिलेगी। अगर आप इस प्लान को लेना चाहते हैं तो यह वोडाफोन के ऑफिशल ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध है। 99 रुपये वाले नए वोडाफोन पैक की वैलिडिटी 28 दिन की है। हालांकि, इस पैक में ग्राहकों को कोई डेटा या एसएमएस बेनिफिट्स नहीं मिलते।

Jio 99 रुपये वाला प्लान

वहीं, जियो के 98 रुपये वाले प्लान में यूजर को रोज 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एमएमएस मिलते हैं। Reliance Jio के इस प्लान की वैधता भी 28 दिन की है।

Airtel 99 रुपये वाला प्लान

बता दें कि इस प्राइस सेगमेंट में एयरटेल का भी 99 रुपये वाला प्लान मौजूद है। Airtel के 99 रुपये वाले प्लान में यूजर को लोकल, एसटीडी कॉलिंग, 1 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलते हैं। गौर करने वाली बात यह है कि एयरटेल के इस प्लान की वैधता केवल 10 दिन की है। जबकि वोडाफोन और जियो के पैक की वैधता 28 दिन है।

Web Title: Vodafone offer Unlimited Calls at just Rs 99, Rival Jio and Airtel

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे