32 मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ Vivo V15 Pro लॉन्च, सिर्फ 0.37 सेकंड में होगा अनलॉक

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: February 20, 2019 14:07 IST2019-02-20T14:07:39+5:302019-02-20T14:07:39+5:30

वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V15 Pro को लॉन्च कर दिया है। वीवो का नया स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल के पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ पेश किया गया है। ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आने वाले वीवो वी15 प्रो की प्री-बुकिंग 20 फरवरी से शुरू हो चुकी है। फोन को 7 मार्च से ऑफलाइन और ऑनलाइन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Vivo V15 Pro Launched in India With Triple Rear Cameras, Pop-Up Selfie Camera: Price, Specifications | 32 मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ Vivo V15 Pro लॉन्च, सिर्फ 0.37 सेकंड में होगा अनलॉक

Vivo V15 Pro Launched in India

HighlightsVivo V15 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है48 मेगापिक्सल रियर कैमरे से लैस है Vivo V15 Proफोन को 7 मार्च से ऑफलाइन और ऑनलाइन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo V15 Pro को लॉन्च कर दिया है। वीवो का नया स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल के पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ पेश किया गया है। वीवो वी15 प्रो की कीमत 28,990 रुपये रखी गई है। ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आने वाले वीवो वी15 प्रो की प्री-बुकिंग 20 फरवरी से शुरू हो चुकी है। फोन को 7 मार्च से ऑफलाइन और ऑनलाइन मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Vivo V15 Pro की भारत में कीमत

वीवो वी15 प्रो को एक वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन को सिर्फ 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसकी कीमत 28,990 रुपये रखी गई है। फोन की बिक्री अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, स्नैपडील और वीवो इंडिया से 6 मार्च से खरीदा जा सकेगा।

Vivo V15 Pro

Vivo V15 Pro स्पेसिफिकेशन और फीचर

Vivo V15 Pro की सबसे अहम खासियत है पॉप अप सेल्फी कैमरा। इस फीचर को पहली बार बीते साल भारत में लॉन्च किए गए Vivo Nex में दिया गया था। पॉप-अप सेल्फी कैमरा पोर्ट्रेट लाइटनिंग इफेक्ट्स और एआई आधारित ब्यूटिफिकेशन के साथ आता है। स्मार्टफोन में पांचवें जेनरेशन वाले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल हुआ है। कंपनी का दावा है कि फोन 0.37 सेकंड में अनलॉक हो जाएगा।


ड्यूल सिम (नैनो) वीवो वी15 प्रो एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है। इसमें 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) अल्ट्रा फुलव्यू डिस्प्ले है। यह सुपर एमोलेड पैनल है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 एआईई प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं।

खास है फोन का ट्रिपल रियर कैमरा

Vivo V15 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वाड पिक्सल सेंसर है। यह एफ/1.8 अपर्चर वाला लेंस है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का एआई सुपर वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। रियर कैमरे में एआई बॉडी शेपिंग और एआई पोर्ट्रेट लाइटनिंग का इस्तेमाल किया गया है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर है।

Vivo V15 Pro की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। 3,700 एमएएच की बैटरी है जो ड्यूल इंजन फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

Web Title: Vivo V15 Pro Launched in India With Triple Rear Cameras, Pop-Up Selfie Camera: Price, Specifications

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे