ऑनलाइन तलाश रहे हैं अपना प्यार? तो जान ले ये बात, कई डेटिंग ऐप ने किया बड़ा फेरबदल

By विनीत कुमार | Published: April 29, 2021 12:45 PM2021-04-29T12:45:30+5:302021-04-29T12:51:11+5:30

कोरोना संकट के इस दौर में ऑनलाइन डेटिंग का प्रचलन तेजी से बढ़ा है। इस बीच एक खास चीज की भी डिमांड बढ़ गई है। अगर आपको भी डेटिंग ऐप पर ज्यादा लाइक्स चाहिए तो इसे अपनाना होगा।

Various Online Dating apps adds corona vaccination for criterion for online dating | ऑनलाइन तलाश रहे हैं अपना प्यार? तो जान ले ये बात, कई डेटिंग ऐप ने किया बड़ा फेरबदल

ऑनलाइन डेटिंग के लिए अब वैक्सीन ले चुके लोग बन रहे हैं पहली पसंद (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना काल में पहले के मुकाबले काफी ज्यादा बढ़ गया है ऑनलाइन डेटिंग का प्रचलनइस बीच डेटिंग ऐप पर यूजर्स उन लोगों को ज्यादा खोज रहे हैं, जिन्होंने वैक्सीन ले ली हैवैक्सीन ले चुके यूजर्स को ज्यादा पसंद किया जा रहा है

तकनीक के इस जमाने में डोटिंग ऐप हमेशा से लोगों की पसंद रहा है। कोरोना काल में तो ये और भी अहम हो गया है। खासकर लोगों में ऑनलाइन डेटिंग करने की रवायत भी बढ़ी है।

आमतौर पर डेटिंग के लिए हम किसी ऐसे शख्स को तलाशते हैं जो देखने में अच्छा लगे, उसके अपने कुछ विचार हों, बातचीत करने में बोरिंग न हो और उसमें एक तरह की शालीनता भी हो। ये कुछ अहम फैक्टर हैं, जिसे अमूमन हर कोई खोजता है। अब इसमें एक नहीं चीज जुड़ गई है।

कई लोकप्रिय डेटिंग ऐप जैसे टिंडर, बंमब्ल, ओके क्यूपिड (OK Cupid) आदि के डाटा के अनुसार अब कई यूजर्स ऐसे लोगों को खोज रहे हैं जिन्होंने कोरोना की वैक्सीन ले ली हो या फिर जल्द भी भविष्य में इसे लेने की योजना बना रहे हों।

'द गार्डियन' की एक रिपोर्ट के अनुसार 'इलेट डेट' (Elate Date) नाम के एक ऐप ने तो बकायदा 'वैक्सीन स्टेटस' नाम से एक अलग सेक्शन ही जोड़ दिया है। इसका मकसद ये है कि यूजर्स ऐसे स्टेटस यानी वैक्सीन ले चुके लोगों को आसानी से ऐप पर खोज सकें।

 डेटिंग ऐप में बायोडेटा में 'वैक्सीनेशन' की जानकारी देने पर जोर

यही नहीं कई यूजर्स ऐप में अपने साझा किए जा रहे बायोडेटा में 'वैक्सीनेशन', 'शॉट्स' जैसे शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। यही नहीं कई यूजर्स को दूसरे लोगों से केवल इसलिए भी खारिज होना पड़ा रहा है कि उन्होंने वाक्सीन नहीं लगाई है या फिर इसे लेकर कुछ अलग राय रखते हैं।

OK Cupid ऐप के प्रवक्ता माइकल केई ने बताया कि अभी के समय में डेटिंग ऐप में वैक्सीनेशन की बात बताना सबसे हॉट ट्रेंड बना हुआ है। इनके अनुसार जिन लोगों ने वैक्सीन ली है, उन्हें ज्यादा लाइक्स मिल रहे हैं।

ऐसे ही 'इलेट डेट' के संस्थापक संजय पंचाल के अनुसार, 'ये अच्छी बात साबित हो रही है, जब आप बताते हैं कि आपने वैक्सीन लिया है। हमारा रिसर्च बताता है कि 60 प्रतिशत से ज्यादा यूजर्स ऐसे लोगों के साथ डेटिंग में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं जो टीकाकरण के खिलाफ हैं।'

कई ऐप वीडियो कॉल जैसे फीचर्स भी यूजर्स के लिए लेकर आए हैं ताकि लोग सुरक्षित डेटिंग कर सकें।

Web Title: Various Online Dating apps adds corona vaccination for criterion for online dating

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे