एक के साथ दूसरा फोन मिल रहा है फ्री, 999 रुपये से शुरू होती है कीमत

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: February 14, 2018 16:08 IST2018-02-14T16:04:11+5:302018-02-14T16:08:20+5:30

एक मोबाइल खरीदने पर दूसरा मोबाइल बिल्कुल फ्री। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

valentines day combo offers buy one get one feature phones | एक के साथ दूसरा फोन मिल रहा है फ्री, 999 रुपये से शुरू होती है कीमत

एक के साथ दूसरा फोन मिल रहा है फ्री, 999 रुपये से शुरू होती है कीमत

वैलेंटाइन डे के मौके पर सभी ई-कॉमर्स कंपनियां अपने यूजर्स को लुभाने के लिए ऑफर पेश कर रही हैं। इस ऑफर के तहत कंपनी अपने प्रोडक्ट पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। ऐसे में आप अपने खास लोगों को इस मौके पर गिफ्ट के रूप में स्मार्टफोन और फीचर फोन दे सकते हैं। यहां हम आपको मोबाइल फोन पर एक ऐसे ऑफर के बारे में बता रहे हैं, जिस पर आपको यकीन नहीं होगा।

कई ऑनलाइन वेबसाइट अपने मोबाइल फोन पर बाय वन गेट वन फ्री ऑफर दे रही हैं, यानी एक मोबाइल खरीदने पर दूसरा मोबाइल बिल्कुल फ्री। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

I Kall K3310

I Kall K3310 के स्पेसिफिकेशंस

फोन में 1.8 इंच डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, फोन में 32MB रैम और 64MB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से फोन के स्टोरेज को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 0.3 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। पावर देने के लिए फोन में 1000mAh बैटरी मौजूद है। फ्लिपकार्ट में ऑफर के तहत दो कॉम्बो मोबाइल की कीमत 1,299 रुपये है।

इसे भी पढ़ें: JIO को टक्कर देने के लिए AIRTEL लाया सबसे सस्ता प्लान, 93 रुपये में मिलेगा इतना कुछ!

RocKtel Phone W7

RocKtel Phone W7 के स्पेसिफिकेशंस

फोन में 1.8 इंच का डिस्प्ले है। 10MB रैम के साथ आने वाला यह फोन 10MB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। वहीं, फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 0.3 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। पावर देने के लिए फोन में 800 mAh बैटरी मौजूद है। homeshop18 पर 3 कॉम्बो मोबाइल ऑफर की कीमत 1,399 रुपये है।

Peace P3

Peace P3 के स्पेसिफिकेशंस

फोन में 2.9 इंच डिस्प्ले मौजूद है। फोन में 64 MB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जबकि फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 16 जीबी बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 0.3 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। पावर देने के लिए फोन में 850 mAh बैटरी दी गई है। स्नैपडील पर 3 कॉम्बो मोबाइल ऑफर की कीमत 999 रुपये है।

I Kall K11

I Kall K11 के स्पेसिफिकेशंस

कंपनी के इस फोन में 1.8 इंच डिस्प्ले दिया है। फोन में 32 MB की रैम और 64 MB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन के स्टोरेज को 8 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 0.3 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। पावर देने के लिए फोन में 1000 mAh बैटरी मौजूद है। फ्लिपकार्ट पर 2 कॉम्बो मोबाइल ऑफर की कीमत 949 रुपये है।

इसे भी पढ़ें: Amazon Moto Fest : 10000 रुपये से भी कम कीमत पर मिल रहे मोटोरोला के ये लेटेस्ट स्मार्टफोन्स

Kechoda K116 (Red & Black)

Kechoda K116 के स्पेसिफिकेशंस

इस फोन में 2.5 इंच डिस्प्ले है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, यूएसबी, जीपीआरएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फीचर फोन MTK6261D चिपसेट से लैस है। फोन पोलीमर बैटरी के साथ आता है। अमेजन पर 2 कॉम्बो मोबाइल ऑफर की कीमत 1,999 रुपये है।

Web Title: valentines day combo offers buy one get one feature phones

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे