JIO को टक्कर देने के लिए AIRTEL लाया सबसे सस्ता प्लान, 93 रुपये में मिलेगा इतना कुछ!

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 13, 2018 08:09 PM2018-02-13T20:09:36+5:302018-02-13T20:10:21+5:30

पिछले साल रिपब्लिक डे के मौके पर रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए 98 रुपए में (महीनेभर की वैघता) सबसे सस्ता प्लान लॉन्च किया था।

The cheapest plan of AIRTEL, 28 days for Rs 93, 1 GB data | JIO को टक्कर देने के लिए AIRTEL लाया सबसे सस्ता प्लान, 93 रुपये में मिलेगा इतना कुछ!

JIO को टक्कर देने के लिए AIRTEL लाया सबसे सस्ता प्लान, 93 रुपये में मिलेगा इतना कुछ!

एयरटेल अपने यूजर्स को खुश करने के लिए 93 रुपये वाले प्लान की वैधता को बढ़ाकर 10 दिन से 28 दिन कर दी है। पिछले साल रिपब्लिक डे के मौके पर रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए 98 रुपए में (महीनेभर की वैघता) सबसे सस्ता प्लान लॉन्च किया था। इसी को ध्यान में रखते हुए एयरटेल ने भी यह फैसला लिया हैं। इससे पहले एयरटेल ने 149 रुपये के रीचार्ज में 28 दिन के लिए हर दिन 1 जीबी डेटा देना शुरू किया था।

एयरटेल के 93 रुपए वाले इस प्लान में यूजर्स प्रतिदिन असीमित लोकल व एसटीडी कॉल , रोमिंग में मुफ्त कॉल और 100 एसएमएस का लाभ उठा पाएंगे। साथ ही यूजर्स को 1 जीबी 3जी/4जी डेटा 28 दिन तक मिलेगा। 

इस ऑफर के तहत क्या - क्या है नियम

इस ऑफर के तहत असीमित कॉल की सीमा प्रतिदिन 250 मिनट और प्रति सप्ताह 1000 मिनट ही मिलेगा।  यूजर्स एक सप्ताह में 100 से ज्यादा यूनिक नंबर पर बात नहीं कर सकते। ऑफर की वैधता समाप्त होने पर 10 पैसे प्रति मिनट लगेगा।

एयरटेल, जियो और वोडाफोन के 150 वाले प्लान में यूजर्स को मिलेगा इतना कुछ

एयरटेल 149 वाले अपने प्लान में 1 जीबी डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी कॉल, मुफ्त रोमिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन इसकी वैधता 28 दिन के लिए होता है। इसी कीमत में जियो 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉल, मुफ्त रोमिंग, 100 एसएमएस प्रतिदिन यूजर्स को देती है। वही बात करे वोडाफोन की तो 149 रुपए वाले प्लान में 1 जीबी डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड कॉल, मुफ्त रोमिंग और 28 के लिए 100 एसएमएस यूजर्स को मिलता है। 

एयरटेल, जियो और वोडाफोन के 500 वाले प्लान के फायदे

एयरटेल के 449 रुपए वाले इस प्लान में यूजर्स को 1.4 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है इसकी वैधता 82 दिन के लिए होता है। लेकिन जियो थोड़ा अलग है जियो अपने यूजर्स के लिए 448 रुपये, 449 रुपये और 498 रुपये का तीन अलग - अलग प्लान निर्धारित किया है। 448 रुपये में 28 दिन के 2 जीबी डेटा प्रतिदिन, 449 रुपये में 91 दिन के लिए 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन और 498 रुपये में 91 दिन के लिए 2 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है। जबकि वोडाफोन 458 रुपये वाले पैक में 84 दिन के लिए 1.4 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है।

Web Title: The cheapest plan of AIRTEL, 28 days for Rs 93, 1 GB data

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे