Valentine's Day: डेटिंग ऐप्स पर सर्च कर रहे हैं पार्टनर तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: February 14, 2019 01:14 PM2019-02-14T13:14:19+5:302019-02-14T13:14:19+5:30

टेक्नोलॉजी के दौर में लोग अपने पार्टनर की तलाश सोशल मीडिया या डेटिंग ऐप्स पर करते हैं। यही पर उनके प्यार की तलाश शुरू होती है और यहीं पर खत्म होती है। लेकिन डेटिंग ऐप्स पर अकाउंट बनाते वक्त और अपनी फिलिंग्स को शेयर करते वक्त कुछ खास बातों का ध्यान जरूर देना चाहिए। हम अपनी इस खबर में आपको जरूरी कुछ बातें बता रहे हैं...

Valentine day 2019 dating apps tips, 5 things keep in mind while searching partner at dating app | Valentine's Day: डेटिंग ऐप्स पर सर्च कर रहे हैं पार्टनर तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान

Valentine day 2019 dating apps tips

Highlightsफेक यूजर्स या अकाउंट से बचेंपहले ही बार में फोन नंबर देने से बचेंभूल कर भी एड्रेस शेयर न करें

वैलेंटाइन डे आ चुका है। कपल्स इस डेट को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं। वैलेंटाइन्स डे के मौके पर कप्लस अपने फिलिंग्स को एक-दूसरे से  शेयर करते हैं। वहीं सिंगल्स आज के दिन अपने सही पार्टनर की तलाश करते हैं। हालांकि टेक्नोलॉजी के दौर में लोग अपने पार्टनर की तलाश सोशल मीडिया या डेटिंग ऐप्स पर करते हैं। यही पर उनके प्यार की तलाश शुरू होती है और यहीं पर खत्म होती है। लेकिन डेटिंग ऐप्स पर अकाउंट बनाते वक्त और अपनी फिलिंग्स को शेयर करते वक्त कुछ खास बातों का ध्यान जरूर देना चाहिए। हम अपनी इस खबर में आपको जरूरी कुछ बातें बता रहे हैं...

फेक यूजर्स या अकाउंट से बचें

Valentine day 2019 dating apps tips
Valentine day 2019 dating apps tips

डेटिंग ऐप्स पर किसी प्रोफाइल के रियल या फेक होने का पता आसानी से नहीं पता चलता है। ऐसे में यह बात जरूर ध्यान रखें कि आप जिस इंसान ऐप्स या सोशल मीडिया पर बात कर रहे हैं वो फेक तो नहीं! आप इसके लिए सामने वाले यूजर के बाकी प्रोफाइल्स जैसे फेसबुक या इंस्टाग्राम की खोजबीन कर सकते हैं। एक बार जब कंफर्म हो जाए कि वह रियल है, तभी बात आगे बढ़ाएं।

फोन नंबर देने से बचें

Valentine day 2019 dating apps tips
Valentine day 2019 dating apps tips

जिस तरह अपना ऐड्रस देने से पहले आपको सोचना चाहिए उसी तरह अपना कॉन्टैक्ट नंबर डेटिंग ऐप्स या सोशल मीडिया पर ना दें। अगर आपका कॉन्टैक्ट किसी ऐसे इंसान के हाथ में लग गया तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही अनजान लोग आपका नंबर शेयर कर उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं।

एड्रेस शेयर न करें

Valentine day 2019 dating apps tips
Valentine day 2019 dating apps tips

भूल कर भी सोशल मीडिया या डेटिंग ऐप्स पर अपना एड्रेस शेयर न करें। डेटिंग ऐप्स पर अपना ऐड्रस शेयर करना बड़ी गलती हो सकती है। कोशिस करें कि पहले उस शक्स से बाहर कहीं मिल लें और उसे पहचान लें। अपनी पर्सनल डिटेल्स देनें से पहले उस इंसान के बारे में जान लें। कहीं ऐसा न हो कि किसी अनजान को ऐड्रस शेयर कर आप किसी आफत को घर बुला रहे हैं।

सिर्फ अपनी ओरिजिनल इमेज ही शेयर करें

Valentine day 2019 dating apps tips
Valentine day 2019 dating apps tips

डेटिंग ऐप्स पर अपनी ओरिजिनल इमेज ही शेयर करें। साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप कोई इमेज अगर आप शेयर कर रहे हैं तो वो सिर्फ आपकी हो। उस तस्वीर में आपके अलावा कोई दूसरा इंसान उसमें न दिखे। सबसे जरूरी बात कि डेटिंग ऐप्स पर फेक तस्वीरें काफी शेयर होती है, इससे बचें।

Web Title: Valentine day 2019 dating apps tips, 5 things keep in mind while searching partner at dating app

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे