ट्विटर ने कई अमेरिकी पत्रकारों के अकाउंट को किया सस्पेंड, आरोप-एलन मस्क की आलोचना की गई थी, उनके खिलाफ छापी गई थी खबरें

By आजाद खान | Published: December 16, 2022 12:00 PM2022-12-16T12:00:34+5:302022-12-16T12:40:19+5:30

ट्विटर द्वारा जिन पत्रकारों के अकाउंट को सस्पेंड किया गया है उनमें द न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन, वॉशिंगटन पोस्ट औक अन्य पब्लिशकेशन के पत्रकार शामिल है।

usa journalists twitter account suspended for allegedly criticize Elon Musk news published against him | ट्विटर ने कई अमेरिकी पत्रकारों के अकाउंट को किया सस्पेंड, आरोप-एलन मस्क की आलोचना की गई थी, उनके खिलाफ छापी गई थी खबरें

एलोन मस्क (छवि स्रोत: ट्विटर)

Highlightsट्विटर द्वारा कई अमेरिकी पत्रकारों के अकाउंट को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि इन पत्रकारों ने ट्विटर और एलन मस्क के खिलाफ लिखा था। यही नहीं इन पत्रकारों के पुराने ट्वीट को भी डिलीट कर दिया गया है।

वॉशिंगटन डीसी: ट्विटर ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कई अमेरिकी पत्रकारों के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिन पत्रकारों के अकाउंट को निलंबित किया गया है उन्होंने ट्विटर और एलन मस्क को बारे में खबरें छापी थी। 

दावा यह भी किया जा रहा है कि जिन पत्रकारों के अकाउंट को सस्पेंड किया गया है उनके पुराने ट्वीट को भी हटा दिया है। आपको बता दें कि बुधवार को ट्विटर ने अपने नियमों में कुछ और बदलाव किया है। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, ट्विटर ने जिन पत्रकारों के अकाउंट को सस्पेंड किया है उनमें द न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन, वॉशिंगटन पोस्ट औक अन्य पब्लिशकेशन के पत्रकार शामिल है। दावा है कि इन पत्रकारों ने एलन मस्क द्वारा ट्विटर को खरीदने के बाद कंपनी में हो रहे बदलाव के बारे में लिखा था और साथ ही एलन मस्क के बारे में भी खबरें छापी थी। 

ऐसे में जिन रिपोर्टर्स के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है उनमें टाइम्स रिपोर्टर Ryan Mac (@rmac18), सीएनएन रिपोर्टर Donie O’Sullivan (@donie), पोस्ट रिपोर्टर Drew Harwell (@drewharwell) और Mashable के रिपोर्टर Matt Binder जिनका अकाउंट हैंडल @MattBinder शामिल है। 

पत्रकारों के पुराने ट्वीट को किया गया डिलीट, नियमों में किए गए बदलाव

दावा यह भी किया गया है कि जिन पत्रकारों के अकाउंट को सस्पेंड किया गया है उनके पुराने ट्वीट को भी हटा दिया गया है। यही नहीं ट्विटर ने सार्वजनिक रूप से उपलब्ध डेटा का इस्तेमाल कर उनके निजी जेट की उड़ानों को ट्रैक करने वाले खातों को भी निलंबित कर दिया है। 

आपको यह भी बता दें कि ट्विटर ने अपने नियमें में कुछ बदलाव भी किए है। इन बदलाव के मुताबिक, अब कोई भी बिना किसी के जानकारी के उसका मौजूदा लोकेशन को शेयर नहीं कर सकता है। अगर कोई ऐसा करता है तो ऐसे में उसका अकाउंट सस्पेंड हो जाएगा। 
 

Web Title: usa journalists twitter account suspended for allegedly criticize Elon Musk news published against him

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे