अमेरिका: अरबपतियों पर अधिक कर चुकाने का दबाव, ट्विटर पोल के बाद एलन मस्क ने 81 अरब रुपये के शेयर बेचे

By विशाल कुमार | Published: November 11, 2021 10:12 AM2021-11-11T10:12:46+5:302021-11-11T10:14:26+5:30

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक मस्क की अधिकतर संपत्ति टेस्ला कंपनी में शेयरों के रूप में हैं. बिजली से चलने वाले वाहन बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ मास्क के पास मौजूदा शेयरों का मूल्य करीब 300 अरब डॉलर है.

us elon musk tesla share twitter poll billaniors | अमेरिका: अरबपतियों पर अधिक कर चुकाने का दबाव, ट्विटर पोल के बाद एलन मस्क ने 81 अरब रुपये के शेयर बेचे

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क. (फाइल फोटो)

Highlightsमस्क ने सोमवार को टेस्ला के 9,30,000 शेयरों को बेच दिया.6.2 करोड़ फॉलोवर वाले मस्क ने ट्विटर पर कराया था पोल.अमेरिका में अरबपतियों पर अधिक कर देना का दबाव बढ़ रहा है.

वाशिंगटन:ट्विटर पर एक पोल में लोगों की राय जानने के बाद इलेक्ट्रिक कार कंपनी  टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने बुधवार को कंपनी के करीब 81 अरब रुपये के शेयर बेच दिए.

रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को मस्क द्वारा दाखिल दस्तावेजों से पता चलता है कि उन्होंने 14 सितंबर को ही इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी थी जिसका मतलब है कि इन शेयरों की बिक्री का ट्विटर पोल से कोई मतलब नहीं है.

अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (यूएसएसईसी) के वित्तीय नियामक के साथ एक फाइलिंग ने दिखाया दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक मस्क ने सोमवार को अपने 9,30,000 शेयरों को बेच दिया.

दरअसल, बीते शनिवार को ट्विटर पर 6.2 करोड़ फॉलोवर वाले मस्क ने एक पोल (राय लेने के लिए मतदान) किया था. मस्क ने शनिवार को ट्वीटर पर एक ‘पोल’ में पूछा कि कागज पर हुए लाभ को कर बचाव का माध्यम कहा जा रहा है. इसलिए मैं टेस्ला में अपने दस प्रतिशत शेयर बेचने की योजना बना रहा हूं. क्या आप इसका समर्थन करते है.

इसमें से 56.6 प्रतिशत लोगों ने शेयर बेचने का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि वह इसके नतीजों का पालन करेंगे. चाहे नतीजे कैसे भी हों.

अमेरिका में अरबपतियों पर अधिक कर देना का दबाव बढ़ रहा है और कुछ डेमोक्रेट्स का मानना है कि शेयरों के दाम बढ़ने पर अरबपतियों को उनके पास मौजूदा शेयरों के लिए कर देना चाहिए.

उल्लेखनीय है कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक मस्क की अधिकतर संपत्ति टेस्ला कंपनी में शेयरों के रूप में हैं. बिजली से चलने वाले वाहन बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ मास्क के पास मौजूदा शेयरों का मूल्य करीब 300 अरब डॉलर है.

Web Title: us elon musk tesla share twitter poll billaniors

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे