Twitter का बड़ा फैसला, राजनैतिक प्रचार सामग्री पर लगाई रोक
By भाषा | Updated: October 31, 2019 10:55 IST2019-10-31T10:55:57+5:302019-10-31T10:55:57+5:30
गौरतलब है कि फेसबुक पर राजनैतिक प्रचार के तथ्यों की जाँच करने के लिए गहरा दबाव रहा है।

फाइल फोटो
ट्विटर ने अपने जरिये राजनैतिक सामग्री के प्रचार पर पाबंदी लगाने का फैसला लिया है। कंपनी ने यह फैसला राजनेताओं के बारे में सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं डाले जाने के बाद हुई आलोचना के मद्देनजर लिया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसे ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि ‘मशीन लर्निंग’ तकनीक से अविश्वसनीय सूचनाओं को रोक पाने में समस्या आने की वजह से यह निर्णय लिया गया।
गौरतलब है कि फेसबुक पर राजनैतिक प्रचार के तथ्यों की जाँच करने के लिए गहरा दबाव रहा है। डोरसे ने कहा कि नई नीति के विस्तृत विवरण का अगले महीने तक खुलासा किया जाएगा। इसके तहत राजनैतिक उम्मीदवारों और राजनीतिक मुद्दों के प्रचार पर पाबंदी होगी। उन्होंने कहा, “हमने केवल उम्मीदवारों के प्रचार को रोकने के बारे में सोचा था लेकिन (राजनैतिक) विषयों से संबंधित प्रचार भी रोकना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि उनसे भी घुमा फिरा कर राजनैतिक प्रचार ही होता है।’’
A final note. This isn’t about free expression. This is about paying for reach. And paying to increase the reach of political speech has significant ramifications that today’s democratic infrastructure may not be prepared to handle. It’s worth stepping back in order to address.
— jack 🌍🌏🌎 (@jack) October 30, 2019