ट्विटर का अपडेट लॉन्च, तीन रंगों में होगा अकाउंट व्हेरिफाय, जानिए किसे मिलेंगे ब्लू, ग्रे, गोल्ड टिक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 14, 2022 19:12 IST2022-12-14T19:12:40+5:302022-12-14T19:12:40+5:30

ट्विटर ने अपना नया अकाउंट वेरिफिकेशन प्रोग्राम लॉन्च कर दिया है। इसमें अब किसी भी ट्विटर अकाउंट को वेरिफाय करने के लिए तीन रंगों का इस्तेमाल किया जाएगा

Twitter update launch, account will be verified in three colors, know who will get blue, gray, gold tick | ट्विटर का अपडेट लॉन्च, तीन रंगों में होगा अकाउंट व्हेरिफाय, जानिए किसे मिलेंगे ब्लू, ग्रे, गोल्ड टिक

ट्विटर का अपडेट लॉन्च, तीन रंगों में होगा अकाउंट व्हेरिफाय, जानिए किसे मिलेंगे ब्लू, ग्रे, गोल्ड टिक

Highlightsएलन मस्क लेकर आए हैं ट्विटर में नया वेरिफेकेशन प्रोग्राम।अब ट्विटर अकाउंट होंगे तीन रंगों में वेरिफाइड।कंपनियों के वेरिफिकेशन अकाउंट को गोल्ड, सरकार को ग्रे और लोगों को ब्लू टिक दिया जाएगा।

नई दिल्ली: ट्विटर पर हो रहे वेरिफाइड अकाउंट के फर्जीवाड़े के बाद एलन ने नया वेरिफिकेशन प्रोग्राम लॉन्च कर दिया है। पहले जो वेरिफिकेशन अकाउंट के लिए ब्लू टिक जारी किया जाता था,वही वेरिफिकेशन अब ब्लू, ग्रे और गोल्ड रंग में री-लॉन्च किए गए हैं। कलर को अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से बांटा गया है । बतातें है आपको विस्तार से कि अब आपको कौन-कौन से रंग के टिक मिलेंगे, और किस रंग का इस्तेमाल किसके लिए होगा। 

तीन रंग में होंगे अब ट्विटर अकाउंट वेरिफिकेशन

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने कंपनी के इस फीचर को जारी करते हुए बताया कि अब वेरिफाइड अकाउंट को तीन कैटेगरी में बांटा गया है और इनके रंग को भी इसी हिसाब से तय किया गया है।  गोल्ड रंग का वेरिफाइड टिक कंपनियों के लिए होगा।

वहीं सरकारी संस्थाओं या सरकार से जुड़े अकाउंट के लिए ग्रे रंग  का टिक उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, किसी व्यक्ति विषेश के लिए ब्लू रंग का टिक उपलब्ध रहेगा। हालांकि मस्क ने ये स्पष्ट किया कि वेरिफाइड अकाउंट को मैन्युअली प्रमाणित किया जाएगा। अगर इस प्रक्रिया में कमी मिलती है तो अकाउंट वेरिफाइ नहीं किया जाएगा। 

iOS वालों के लिए महंगा है वेरिफिकेशन टिक 

बता दें उपभोक्ताओं को वेब पर सदस्यता के लिए 8 डॉलर प्रतिमाह और  iOS पर ब्लू चेकमार्क सहित यूजर्स फीचर्स तक पहुंच प्राप्त करने के लिए 11 डॉलर प्रतिमाह का भुगतान करना होगा।" सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आपको एडिट ट्वीट, 1080p वीडियो अपलोड रीडर मोड और ब्लू टिक की सुविधा मिलेगी।

फोटो बदलने पर हट जाएगा वेरिफिकेशन टिक 

ट्विटर ने जानकारी देते हुए बताया कि सब्सक्राइबर अपना हैंडल, डिस्प्ले नाम या प्रोफाइल फोटो बदल सकेंगे, लेकिन अगर वे ऐसा करते हैं, तो उनके अकाउंट से तब तक ब्लू टिक हट जाएगा, जब तक की ट्विटर द्वारा फिर से उनका अकाउंट वेरिफाई नहीं किया जाता। यानी आप प्रोफाइल फोटो बदलते हैं तो आपको ब्लू टिक के लिए अकाउंट फिर से वेरिफाई करवाना होगा। 

Web Title: Twitter update launch, account will be verified in three colors, know who will get blue, gray, gold tick

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे