निवेशकों के दबाव के आगे झुक सकता है ट्विटर, रिपोर्ट में दावा- एलन मस्क को बेचने की बात लगभग तय

By आजाद खान | Published: April 25, 2022 05:48 PM2022-04-25T17:48:26+5:302022-04-25T19:41:30+5:30

वहीं इस पर अभी ट्विटर और एलन मस्क दोनों में से किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस डील पर आखिरी फैसला आज शाम को आ सकता है, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है।

Twitter Sale News as per media reports Elon Musk deal to buy Twitter is almost fixed may be announced soon | निवेशकों के दबाव के आगे झुक सकता है ट्विटर, रिपोर्ट में दावा- एलन मस्क को बेचने की बात लगभग तय

निवेशकों के दबाव के आगे झुक सकता है ट्विटर, रिपोर्ट में दावा- एलन मस्क को बेचने की बात लगभग तय

Highlightsएलन मस्क के ट्विटर को खरीदने के प्रस्ताव को ट्विटर ने लगभग मंजूर कर लिया है। यह डील लगभग फाइनल हो गई है। यह डील उतने ही कीमत में तय हुआ है जितना में एलन मस्क चाहते थे।

न्यूयॉर्क:टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के ट्विटर को खरीदने के प्रस्ताव को ट्विटर ने लगभग मंजूर कर लिया है। रॉयटर्स के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि यह डील उतने ही कीमत में तय हुई है जितने में एलन मस्क इसे लेना चाहते हैं। आपको बता दें कि टेस्ला के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने इससे पहले ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी। उन्होंने कहा था कि इस सोशल मीडिया मंच को एक निजी कंपनी में बदलने की जरूरत है। हालांकि इस पर अभी ट्विटर और एलन मस्क दोनों में से किसी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि बोर्ड की मंजूरी के बाद ट्विटर सोमवार शाम को इस डील का एलान कर सकता है। 

मस्क इससे पहले मुक्त अभिव्यक्ति के सिद्धांतों का पालन करने के मुद्दे पर ट्विटर की आलोचना कर चुके हैं। मस्क ने ट्विटर के प्रत्येक शेयर के लिए 54.20 डॉलर की पेशकश की थी। यह पेशकश 43 अरब डॉलर से अधिक बैठती है। उन्होंने इस कीमत को अपना अधिकतम और अंतिम प्रस्ताव बताया था। मस्क के पास इस समय ट्विटर के नौ प्रतिशत से अधिक शेयर हैं। वह कंपनी के सबसे बड़े शेयरधारक हैं।

क्या कहा था मस्क ने

इस ऑफर पर मस्क ने कहा था, ‘‘मैंने ट्विटर में निवेश किया, क्योंकि मैं दुनियाभर में मुक्त अभिव्यक्ति का एक बड़ा मंच बनने की इसकी क्षमता में विश्वास करता हूं और मेरा मानना है कि मुक्त अभिव्यक्ति कार्यशील लोकतंत्र के लिए एक सामाजिक अनिवार्यता है।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘हालांकि, निवेश करने के बाद मुझे एहसास हुआ कि कंपनी अपने मौजूदा स्वरूप में न तो उन्नति करेगी और न ही इस सामाजिक अनिवार्यता को पूरा करेगी। ट्विटर को एक निजी कंपनी के रूप में बदलने की जरूरत है।’’ इस पर ट्विटर ने कहा था कि उसे मस्क का प्रस्ताव मिला है, और वह फैसला करेगी कि शेयरधारकों के सर्वोत्तम हित में क्या है- इसे स्वीकार किया जाए, या सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनी के रूप में काम जारी रखा जाए। 
 

 

Web Title: Twitter Sale News as per media reports Elon Musk deal to buy Twitter is almost fixed may be announced soon

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे