नई दिल्ली: भारतीय ट्विटर यूजर्स के गुरुवार की शुरुआत इस सोशल साइट के डाउन होने की खबरों के साथ हुई। ट्विटर पर जब यूजर्स ने लॉगइन करना शुरू किया तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यूजर्स के पास 'यू आर ओवर डेली लिमिट' (दैनिक सीमा को पार करने) जैसे मैसेज आए।
इन सबके बीच 'ट्विटर सपोर्ट' टीम की ओर से ट्वीट कर बताया गया है कि इस समस्या को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। ट्वीट में कहा गया, 'आप में कुछ लोगों के लिए ट्विटर उम्मीद के अनुसार काम नहीं कर रहा होगा। इस कठिनाई के लिए हमें खेद है। हम इस बारे में जानते हैं और इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं।'
इससे पहले टेक न्यूज साइट 'द इन्फॉर्मेशन' ने बताया था कि ट्विटर के मालिक एलोन मस्क ने बुधवार को सामने आई गड़बड़ियों को हल करने के बीच कर्मचारियों को नए फीचर डेवलपमेंट के काम को रोकने के लिए कहा था। रिपोर्ट के अनुसार मस्क के मेल मे कहा गया है, 'कृपया सिस्टम स्थिरता और मजबूती को अधिकतम करने के लिए नई फीचर डेवलपमेंट के काम को फिलहाल के लिए रोक दें।'
अमेरिका-ब्रिटेन में भी यूजर्स हो रही परेशानी
इस बीच CNBC की एक रिपोर्ट के अनुसार कुछ अमेरिकी यूजर्स ने बुधवार दोपहर (स्थानीय समय) से साइट के डाउन होने की शिकायत शुरू कर दी। ट्वीट करने का प्रयास करने वाले लोगों को साइट पर पोस्ट करने की दैनिक सीमा को पार करने के बारे में संदेश प्राप्त हो रहा था।
वहीं, 'द मिरर' के अनुसार इंटरनेट क्रैश ट्रैकिंग साइट 'डाउनडिटेक्टर' ने पाया कि यूनाइटेड किंगडम में रात 9.47 बजे के बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट के साथ समस्याओं की शिकायत करने वाले यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई।
कुछ देर बाद ही फिर हैशटैग 'ट्विटर डाउन' ट्रेंड करने लगा और कई यूजर्स ने इसे लेकर मीम्स भी साझा किए। कई यूजर्स खुद से अपने खातों से लॉग आउट हो गए थे। इसके अलावा अन्य सुविधाएँ जैसे डायरेक्ट मैसेज, रीट्वीट और ट्विटर मोबाइल भी दुनिया भर के यूजर्स के लिए काम नहीं कर रहे थे। ट्वीटडेक के इस्तेमाल में भी परेशानी आ रही है।