सीईओ का खाता हैक होने के बाद ट्विटर ने बंद की टेक्स्ट से ट्वीट करने की सुविधा
By भाषा | Updated: September 5, 2019 14:09 IST2019-09-05T14:09:02+5:302019-09-05T14:09:02+5:30
बीते दिनों ट्विटर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोर्सी का अकाउंट हैक हो गया था, जिससे कई आपत्तिजनक ट्वीट भी किए गए थे।

सीईओ का खाता हैक होने के बाद ट्विटर ने बंद की टेक्स्ट से ट्वीट करने की सुविधा
सोशल मीडिया मंच ट्विटर ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जैक डोर्सी का खाता हैक हो जाने के बाद फोन से संदेश (टेक्स्ट) भेजकर ट्वीट करने की सुविधा को बुधवार को निलंबित कर दिया। डोर्सी पिछले सप्ताह ‘सिम स्वैप’ के शिकार हो गये थे।
हैकर इस तरीके का इस्तेमाल कर उपभोक्ता का फोन नियंत्रित कर लेते हैं। इससे हैकर के पास सोशल मीडिया खाता समेत बैंक खाता तथा अन्य संवेदीनशील जानकारियों का नियंत्रण पहुंच जाता है।
ट्विटर की सपोर्ट टीम ने कहा, ‘‘हम लोगों का ट्विटर खाता सुरक्षित रखने के लिये फिलहाल एसएमएस या टेक्स्ट के जरिये ट्वीट करने की सुविधा को बंद कर रहे हैं।’’ कंपनी ने कहा कि वह इस समस्या के दीर्घकालिक समाधान पर काम कर रही है।