आज से बदल जाएगा ट्विटर, नए और कड़े नियमों के साथ फिर से चालू हो रहा है ब्लू सब्सक्रिप्शन पैकेज, जानें कौन-कौन सी मिलेगी सुविधाएं

By आजाद खान | Updated: December 12, 2022 10:08 IST2022-12-12T09:20:39+5:302022-12-12T10:08:10+5:30

आपको बता दें कि इस बार ट्विटर ने काफी बदलाव करके ब्लू सब्सक्रिप्शन पैकेज को फिर से लॉन्च किया है। ऐसे में किसी को भी ब्लू टिक देने से पहले उसके खाते की अच्छे से समीक्षा की जाएगी और तसल्ली होने पर ही उन्हें यह सुविधा दी जाएगी।

Twitter Blue Subscription will launch today user can edit tweet and much more elon musk news | आज से बदल जाएगा ट्विटर, नए और कड़े नियमों के साथ फिर से चालू हो रहा है ब्लू सब्सक्रिप्शन पैकेज, जानें कौन-कौन सी मिलेगी सुविधाएं

ट्विटर लोगो और एलन मस्क (छवि स्रोत: इंस्टाग्राम)

Highlightsट्विटर आज से फिर ब्लू सब्सक्रिप्शन पैकेज को लॉन्च करने जा रहा है। इस बार कंपनी ने नियमों में कुछ बदलाव किए है और कड़े नियम बनाए गए है। यही नहीं पैकेज लेने वाले यूजर्स अब ट्वीट को आधे घंटे के अंदर एडिट भी कर पाएंगे।

Tech News: ट्विटर आज से फिर ब्लू सब्सक्रिप्शन पैकेज को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के अनुसार, कई बदलाव और नए नियम करते हुए सोमवार 12 दिसंबर से इस फीचर को फिर से लागू किया जाएगा। 

ट्विटर का कहना है कि अब से यूजर अपने ट्वीट को भी एडिट कर पाएंगे और इसके साथ और भी फीचर्स दी गई है। ऐसे में ब्लू सब्सक्रिप्शन पैकेज के लिए यूजर्स को हर महीने $8 देनी होगी जिससे उन्हें काफी नई-नई सुविधाएं मिलेगी। 

यूजर्स को क्या-क्या मिलेगा फायदा

कंपनी ने यह एलान किया है कि वह आज से सारे यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन पैकेज को फिर से शुरू करने जा रही है। इसके तहत वेब यूजर्स को हर महीने $8 देने होंगे जिससे उन्हें काफी सुविधाएं मिलेगी। ऐसे में एप्ल यूजर्स के लिए यह सुविधा महंगी होगी और उनके लिए साइन अप करने पर फीस $11 प्रति माह रखी गई है। 

सुविधाओं के बारे में बोलते हुए कंपनी ने कहा है कि ब्लू सब्सक्रिप्शन पैकेज लेने वाले यूजर्स को काफी सुविधाएं मिलेगी। जो यूजर्स यह पैकेज लेते है उन्हें ट्वीट को आधे घंटे के अंदर एडिट करने की सुविधा मिलेगी। यही नहीं ये यूजर्स अब 1080p के वीडियो को भी अपलोड कर सकेंगे, इसके साथ वे लंबे ट्वीट भी कर पाएंगे। 

कंपनी का यह भी कहना है कि जो यूजर्स इस सब्सक्रिप्शन पैकेज को लेंगे, उनकी ट्वीट को प्राथमिकता मिलेगा और अन्य यूजर्स के मुकाबले उन्हें 50 फीसदी कम विज्ञापन देखने को मिलेंगे। 

इस सुविधा के फिर से लॉन्च पर कंपनी ने क्या कहा

मामले में आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से यह कहा गया है कि "सब्सक्राइबर अपने हैंडल, डिस्प्ले नाम या प्रोफाइल फोटो को बदल सकेंगे, लेकिन अगर वे ऐसा करते हैं तो उनका अस्थायी रूप से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा और उनके अकाउंट का दोबारा वैरिफिकेशन किया जाएगा।" 

इस पर बोलते हुए ट्विटर के प्रोडक्ट मैनेजर एस्थर क्रॉफर्ड ने कहा, "हमने किसी भी तरह के फर्जीवाड़े (जो ट्विटर नियमों के खिलाफ है) से निपटने के लिए कुछ नए कदम उठाए हैं। किसी भी यूजर को ब्लू टिक देने से पहले उसके अकाउंट की अच्छे से समीक्षा की जाएगी।"

ट्विटर ने ऐसा कदम क्यों उठाया

आपको बता दें कि इससे पहले जब ट्विटर ने यह सब्सक्रिप्शन पैकेज शुरू किया था तब इस पैकेज का फायदा उठाते हुए कई फर्जीवाड़े किए गए थे। ऐसे में इस फर्जीवाड़े के तहत कई बड़ी-बड़ी कंपनियों को भारी नुकसान भी हुआ था। इस कारण ट्विटर की काफी आलोचना भी हुई थी और अंत में कंपनी को अपने इस पैकेज को कुछ दिन के लिए रोकना पड़ा था। 

ऐसे में नियमों के बदलाव के बाद इस पैकेज को फिर से शुरू किया गया है और ऐसे में दावे किए जा रहे है कि इस तरीके के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए काफी सख्त कदम उठाए गए है। 
 

Web Title: Twitter Blue Subscription will launch today user can edit tweet and much more elon musk news

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे