Twitter और Pinterest चुनावों में गलत सूचनाओं पर लगाएंगे रोक, कंपनी का नया टूल भारत, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के चुनावों में हो चुका है इस्तेमाल

By भाषा | Published: January 31, 2020 06:41 PM2020-01-31T18:41:23+5:302020-01-31T18:41:23+5:30

ट्विटर ने कहा कि चुनाव के दौरान ‘‘महत्वपूर्ण क्षणों’’ में यह टूल उपलब्ध होगा। इस बीच पिनटेरेस्ट ने घोषणा की कि वह उन पोस्ट को हटाएगा जिनमें लोगों को वोट देने या वोट के लिए पंजीकरण से जुड़ी गलत सूचनाएं होंगी।

Twitter and Pinterest will ban misinformation in elections | Twitter और Pinterest चुनावों में गलत सूचनाओं पर लगाएंगे रोक, कंपनी का नया टूल भारत, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के चुनावों में हो चुका है इस्तेमाल

Twitter और Pinterest चुनावों में गलत सूचनाओं पर लगाएंगे रोक, कंपनी का नया टूल भारत, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के चुनावों में हो चुका है इस्तेमाल

ट्विटर और पिनटेरेस्ट नवम्बर में होने वाले चुनावों में गलत सूचनाओं को प्रसारित होने से रोकने के लिए नये कदम उठा रहे हैं। ट्विटर ने बुधवार को एक नया टूल शुरू किया जो अमेरिका में उपयोगकर्ताओं को मत पंजीकरण या वोट डालने में गलत सूचना वाले ट्वीट को रिपोर्ट करने में सहयोग करेगा।

ट्विटर ने कहा कि चुनाव के दौरान ‘‘महत्वपूर्ण क्षणों’’ में यह टूल उपलब्ध होगा। इस बीच पिनटेरेस्ट ने घोषणा की कि वह उन पोस्ट को हटाएगा जिनमें लोगों को वोट देने या वोट के लिए पंजीकरण से जुड़ी गलत सूचनाएं होंगी।

अधिकतर बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पहले ही वोटिंग के बारे में जानबूझकर गलत सूचना फैलाने पर रोक लगा रहे हैं। देश में सोमवार को होने वाले आयोवा कॉकस से ठीक पहले ट्विटर और पिनटेरेस्ट ने नई पहल की घोषणा की। कंपनी का नया टूल भारत, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के चुनावों में पहले इस्तेमाल हो चुका है।

Web Title: Twitter and Pinterest will ban misinformation in elections

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे